Advertisement
हेमंत ने कार्डिनल से लिया आशीर्वाद
आर्च बिशप हाउस में डेढ़ घंटे तक चली बैठक, महुआ माजी भी थीं साथ रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आर्चबिशप हाउस में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से मुलाकात की. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद कार्डिनल ने कहा कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दिया है. जो भी आशीर्वाद […]
आर्च बिशप हाउस में डेढ़ घंटे तक चली बैठक, महुआ माजी भी थीं साथ
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आर्चबिशप हाउस में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से मुलाकात की. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद कार्डिनल ने कहा कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दिया है. जो भी आशीर्वाद मांगेगा, उसे आशीर्वाद देना उनका दायित्व है.
झारखंड लड़खड़ाते हुए कब तक चलेगा? यह आदिवासियों और राज्य के अस्तित्व का सवाल है. न्याय की लड़ाई है. कार्डिनल ने मुख्यमंत्री को पोप बेनेडिक्ट 16वें की कलम और वर्तमान पोप फ्रांसिस की की-रिंग उपहार स्वरूप दिये.
इससे पूर्व आर्च बिशप हाउस पहुंचने पर सीएम का स्वागत किया गया. आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष, प्रेमचंद मुरमू ने बताया कि मुख्यमंत्री के अनुसार वह ऐसा मार्ग तैयार करना चाहते हैं, जिसमें राज्य की तरक्की में कभी कोई बाधा न आये. ऑग्जिलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने सीएम से पूछा कि चुनाव के बाद कहीं महाराष्ट्र वाली स्थिति तो नहीं बनेगी, इस पर सीएम ने संकेत दिया कि ऐसा कुछ नहीं होनेवाला. बैठक में ऑग्जिलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सह रांची विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी भी मौजूद थीं.
सीएम आज पाकुड़ जायेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 नवंबर को पाकुड़ जायेंगे. वह पाकुड़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम 18 नवंबर को ही रांची लौट आयेंगे.
पहले चरण के लिए हेमंत ने किया प्रचार
मुख्यमंत्री ने सोमवार को पहले चरण के मतदान को लेकर पलामू प्रमंडल में प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान श्री सोरेन ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में डंडा में, हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह के लिए मोहम्मदगंज और विश्रमुपर विधानसभा क्षेत्र के अपने प्रत्याशी अनवर हुसैन अंसारी के समर्थन में मङिाआंव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.
मोहम्मदगंज प्रखंड के आजाद नगर बटउआ मैदान पर राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का विकास तब होगा, जब बेटी को भी शिक्षित बनायें. डंडा की सभा में श्री सोरेन ने अपने सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि उनके 14 महीने का कार्यकाल पिछले 14 वर्षो के कार्य से भारी है. इससे विपक्षियों की बोलती बंद हो गयी है. उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के एक-एक दिन का हिसाब देने के लिये तैयार हैं.
मङिाआंव में लाठियां चलीं, कई घायल
मुखदेव उवि करमडीह में सीएम की सभा के दौरान सभा के पास ही एक अन्य सभा कर रहे लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ने का काम किया. इस दौरान दो कलाकार सहित कई ग्रामीण चोटिल हो गये. समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा के दौरान ही झारखंड सिनेमा सोसाइटी के निदेशक श्रीराम डाल्टन सभास्थल के पास ही अलग से सभा कर रहे थे. श्री सोरेन ने सभा करनेवाले को मांग पत्र उन्हें सौंपने को कहा. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement