कोलकाता: शक के आधार पर प्रेमिका के आशिक पर जानलेवा हमला कर भाग जानेवाले एक सिरफिरे प्रेमी को लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम तारा चंद उर्फ राजा सोनकर (28) है. उसे सोमवार दोपहर को उत्तर कोलकाता के बीके पाल एवेन्यू व रवींद्र सदन क्रॉसिंग के पास से दबोचा गया. आरोपी को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. घटना के बाद से वह फरार था. पुलिस के मुताबिक घटना के दिन उसने विजय कुमार सोनकर और अपनी प्रेमिका के गले पर हंसुए से वार किया. दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने विजय सोनकर को मृत घोषित किया था. जिसके बाद से हत्या के आरोप में राजा की तलाश की जा रही थी.
गौरतलब है कि बड़ाबाजार के स्टैंड बैंक रोड में तीन अक्तूबर को यह घटना घटी. नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने बताया था कि हमलावर युवक राजा सोनकर नॉर्थ पोर्ट इलाके का रहने वाला है. युवती का राजू सोनकर के साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल के कुछ दिनों में राजू सोनकर को उसकी प्रेमिका के बरताव पर शक होने लगा. उसकी प्रेमिका मल्लिक घाट फूल बाजार में एक फुल के दुकान में रहती थी. उसी इलाके में विजय नामक एक युवक काम के सिलसिले में आया करता था.
राजू को उसकी प्रेमिका का विजय के साथ अकसर मिलना व उसके साथ हंस कर बात करते देख उसे अपनी प्रेमिका पर शक होने लगा. दुर्गापूजा की छुट्टी में राजू को उसकी प्रेमिका व विजय के साथ झगड़ते हुए कुछ लोगों ने देखा. जिसके बाद राजा की प्रेमिका व विजय को जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. इस घटना में धारदार हथियार विजय के गले में हीं फंसा हुआ था.