जलपाईगुड़ी: सुदीप्त सेन दोषी (चिटफंड घोटाले का) व ठग है. उसने लाखों लोगों के रुपये डकार लिये. उसे जेल में सड़ कर मरना चाहिए. ये टिप्पणियां सांसद तथा तृणमूल युवा के अखिल भारतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने की.
वह सोमवार को जलपाईगुड़ी के एफडीआइ मैदान में जिला युवा तृणमूल की सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने 30 मिनट के भाषण में उन्होंने 20 मिनट भाजपा की आलोचना, पांच मिनट मीडिया की आलोचना व बाकी पांच मिनट तृणमूल सुप्रीमो की प्रशंसा के गीत गाये.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में भाजपा विभिन्न मुद्दा बना कर राज्य सरकार को परेशानी में डालने की कोशिश कर रही है. भाजपा के राहुल सिन्हा को उन्होंने बीते चुनावों के ‘हारा हुआ नेता’ बोलकर उनका मजाक उड़ाया. राज्य में भाजपा का कोई काबिल नेता नहीं है, इसलिए दिल्ली से नेताओं को आयात किया जा रह है. दुष्प्रचार व साजिश तृणमूल को राज्य की गद्दी से हटा नहीं सकती.आगामी विधानसभा चुनाव में राज्यवासी फिर से तृणमूल का साथ देंगे और फिर से ममता बनर्जी को सत्ता में लायेंगे.
उन्होंने भाजपा को भारत जलाने वाली पार्टी की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि तृणमूल की जितनी बदनाम होगी, तृणमूल उतनी सशक्त होगी. तृणमूल युवा कांग्रेस राज्य के प्रत्येक बूथ में 50 युवतियों को लेकर सैनिक दल बनायेगी. प्रत्येक सैनिक पांच परिवारों के साथ जनसंपर्क बढ़ाने का दायित्व लेगा. सभा में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, सांसद विजय चंद्र वर्मन, विधायक खगेश्वर राय, अनिल अधिकारी, जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस, तृणमूल के जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, तृणमूल के जिला युवा अध्यक्ष सैकत चटर्जी समेत तृणमूल नेता कल्याण चक्रवर्ती, किसान कल्याणी, चंदन भौमिक समेत कई नेता उपस्थित थे.