पटना: पटना नगर निगम शहर के लोगों को मच्छरों से निजात नहीं दिला पा रहा है. अब इसे लेकर नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के डीएम से रिपोर्ट मांगी. उन्होंने डीएम से डेंगू पीड़ितों व मृतकों की सूची भी मांगी है. उन्होंने डीएम से यह भी बताने को कहा है कि किन पदाधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों की मौत हुई है.
श्री चौधरी ने बताया कि पटना नगर निगम में सफाई मद में 23 करोड़ पड़े हुए हैं. इसी राशि से सभी वार्डो के लिए फॉगिंग मशीन और दवाओं की खरीद करनी है. सभी नगरपालिकाओं को भी अपने सफाई मद में जमा राशि से मच्छरों से निजात दिलाने की जिम्मेवारी है.
अब तक मिले डेंगू के 120 मरीज
पटना. बिहार में अब तक 170 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें पटना के 120 हैं. सोमवार को पीएमसीएच में 16 मरीजों की जांच हुई, जिनमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. अस्पताल के डेंगू वार्ड में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत बिल्कुल ठीक है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि डेंगू मरीजों का इलाज ठीक से हो रहा है और अब पटना से जांच के लिए सैंपल कम आ रहे हैं. भरती मरीजों की मॉनीटरिंग हर दिन होती है. चिकित्सकों की अलग से टीम बनायी गयी है.