11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दल ने भ्रष्टाचार के आरोपियों को उतारा

राजनीतिक पार्टियां राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का वायदा तो करती हैं, अमल नहीं शकील अख्तर रांची : राज्य विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों ने आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करनेवालों, हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपियों व इसमें संदेहास्पद भूमिकावालों को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इन सभी दलों ने राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त […]

राजनीतिक पार्टियां राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का वायदा तो करती हैं, अमल नहीं
शकील अख्तर
रांची : राज्य विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों ने आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करनेवालों, हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपियों व इसमें संदेहास्पद भूमिकावालों को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इन सभी दलों ने राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का वायदा भी किया है. लगभग सभी दलों ने हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिका वालों को दल-बदल के बाद अपना प्रत्याशी बनाया है.
राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करने के वायदे के साथ भ्रष्टाचार के आरोपी और हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिकावालों को प्रत्याशी बनाने में जेएमएम, भाजपा, राजद, कांग्रेस, आजसू, जेवीएम सहित अन्य दलों का नाम शामिल है.
जेएमएम ने इस तरह के आरोपों में फंसे पांच, भाजपा ने तीन, राजद ने छह, कांग्रेस ने तीन, आजसू ने चार लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोरचा (जेएमएम) ने जिन पांच लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है, उनमें से सीता सोरेन, हॉर्स ट्रेडिंग-2012 में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रही हैं.
जेएमएम में शामिल होकर जरमुंडी से टिकट हासिल करनेवाले हरिनारायण राय के आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने और मनी लाउंड्रिंग के मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिका के मद्देनजर जेएमएम प्रत्याशी चमरा लिंडा और पौलुस सुरीन के यहां सीबीआइ की छापेमारी हो चुकी है.
भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग के नामजद अभियुक्तों व इसमें संदेहास्पद भूमिकावाले तीन लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनमें साइमन मरांडी, उमाशंकर अकेला और अनंत प्रताप देव का नाम शामिल है.
साइमन मरांडी और उमाशंकर अकेला हॉर्स ट्रेडिंग-2010 के नामजद अभियुक्त हैं. साइमन मरांडी जेएमएम छोड़ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए और टिकट पाने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग की जांच में असहयोग करते हुए सीबीआइ को अपनी आवाज का नमूना देने से इनकार कर दिया था. साथ ही आवाज का नमूना नहीं देने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी.
मजबूर होकर सीबीआइ ने विधानसभा से उनकी आवाज का नमूना जुटाया. नमूने की फारेंसिक जांच में यह पाया गया है, कि वोट के बदले पैसा मांगनेवालों की आवाज में उनकी आवाज भी शामिल है. बरही से भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला भी हॉर्स ट्रेडिंग-2010 के नामजद अभियुक्त हैं. उनकी आवाज भी वोट के बदले पैसा मांगनेवालों में पायी गयी है.
हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिका के मद्देनजर सीबीआइ ने अनंत प्रताप देव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. वह कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए और भवनाथपुर से टिकट हासिल किया. कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग के नामजद अभियुक्त और संदेहास्पद भूमिकावाले तीन लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है.
महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश रंजन हॉर्स ट्रेडिंग-2010 के अभियुक्त हैं. हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिका की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी सरफराज अहमद और केएन त्रिपाठी के ठिकानों पर सीबीआइ छापामारी कर चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने इस तरह के छह लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है.
इनमें अन्नपूर्णा देवी, संजय कुमार सिंह यादव, संजय कुमार यादव,जनार्दन पासवान, सुरेश पासवान और अरुण मंडल का नाम शामिल है. अरुण मंडल पिछले ही दिनों भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए और राजमहल से टिकट हासिल किया. हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिका की वजह से उनके ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है. राजद के इन शेष प्रत्याशियों के ठिकानों पर भी हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिका की वजह से सीबीआइ छापेमारी कर चुकी है.
अब तह हुई जांच के दौरान राज्यसभा चुनाव के आप पास जनार्दन पासवान के पारिवारिक सदस्यों के नाम 24 लाख रुपये की लागत से जमीन खरीदे जाने के साक्ष्य मिले हैं. हॉर्स ट्रेडिंग में संदेहास्पद भूमिका भी वजह से आजसू के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, उमाकांत रजक, रामचंद्र सहिस और कमल किशोर भगत के ठिकानों पर भी सीबीआइ छापेमारी कर चुकी है.
निर्दलीय और छोटे दल के प्रत्याशी भी पीछे नहीं
आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे एनोस एकका भी कोलेबिरा से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने अपनी झारखंड पार्टी की ओर से अपनी पत्नी मेनन एक्का को सिमडेगा से चुनाव मैदान में उतारा है. वह भी भ्रष्टाचार के आरोपों में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रही हैं. नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद से अपना प्रत्याशी बनाया है.
वह भी आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में अदालती प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. भवनाथपुर से नौजवान मोरचा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करनेवाले भानुप्रताप शाही भी आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के आरोप में अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. झाविमो ने आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के आरोपी सत्यानंद भोक्ता को चतरा से अपना प्रत्याशी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें