20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

97 मवेशी लदा पांच ट्रक जब्त, 10 लोग हिरासत में

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह एसपी राकेश बंसल के निर्देश सीसीआर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में जसीडीह थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों ने सोमवार को जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर के समीप घंटों वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 97 मवेशी लदा पांच ट्रक जब्त किया […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह एसपी राकेश बंसल के निर्देश सीसीआर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में जसीडीह थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों ने सोमवार को जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर के समीप घंटों वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 97 मवेशी लदा पांच ट्रक जब्त किया गया तथा 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. सीसीआर डीएसपी श्री कुमार के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई के लिए मवेशी लदे पांचों ट्रक और हिरासत में लिये गये सभी लोगों को जसीडीह थाना लाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले ट्रक (डब्ल्यूबी-41डी/ 5056) में नौ भैंसा, पांच बच्चा व दो गाय, दूसरे ट्रक (बीआर-01जी/6110) में 10 भैंसा, सात बच्चा, दो गाय और दो गाय का बच्चा, तीसरे ट्रक (बीआर-01जीए/ 9347) में 10 भैंसा, 10 बच्चा, चौथे ट्रक (एनएल-01डी/7293) में 12 भैंसा, आठ बच्चा तथा पांचवें ट्रक (बीआर-01जीबी/4581) में 12 भैंसा व आठ बच्चा लदा पाया गया. सभी मवेशी को पटना से जमुई, जसीडीह, देवघर के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था. जब्त मवेशी लदे ट्रकों के बारे में पुलिस छानबीन कर कानूनी प्रक्रिया के लिए कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें