17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे बीतने के बाद भी नहंी हो पायी प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के रविवार को बैखोफ अपराधियों द्वारा दो व्यक्तियों की हत्या को लेकर सोमवार को देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी. अपराधियों ने रामपुर बस्ती निवासी देवाशीष कुमार उर्फ छोटू की हत्या शनिवार की रात्रि गला दबा कर दी थी. उसका शव रविवार की प्रात: दरियापुर क्षेत्र से […]

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के रविवार को बैखोफ अपराधियों द्वारा दो व्यक्तियों की हत्या को लेकर सोमवार को देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी. अपराधियों ने रामपुर बस्ती निवासी देवाशीष कुमार उर्फ छोटू की हत्या शनिवार की रात्रि गला दबा कर दी थी. उसका शव रविवार की प्रात: दरियापुर क्षेत्र से बरामद किया गया था. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर निवासी योगेंद्र साह को दिन दहाड़े मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर ऑटो रोक कर गोली मार हत्या कर दी थी. हालांकि इस संबंध में ऑटो मालिक कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी रविंद्र कुमार, पूरबसराय ओपी क्षेत्र के हाजी सुभान निवासी खलासी मो. सद्दाम तथा कमेला रोड निवासी चालक मो. सैय्यद मंसूर अली को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार देवाशीष उर्फ छोटू के पिता अनिल कुमार ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर हत्या में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया है. वहीं नंदलालपुर निवासी योगेंद्र साह की पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. इस संबंध में जमालपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों हत्याओं को लेकर मृतक के परिजनों के फर्द बयान अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें