अदालत में युवती ने बताया वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती हैसंवाददाता, बोकारोसेक्टर 12 के उकरीद बस्ती निवासी युवती बीनम नजर (20 वर्ष) के अपहरण का मामला झूठा निकला. अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद युवती बीएस सिटी थाना पहुंची. पुलिस ने युवती का बयान अदालत में दर्ज कराया. अदालत में दिये बयान में बीनम नजर ने बताया है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. वह अपनी मरजी से रांची घूमने चली गयी थी. यहां से वह अपने प्रेमी उकरीद निवासी युवक सदाकत अंसारी के साथ बोकारो आयी. युवती व सदाकत अंसारी एक दूसरे से प्रेम करते हैं. युवती सदाकत के साथ शादी करना चाहती है. युवती ने यह भी बताया है कि उसके अपहरण का मामला झूठा है. उल्लेखनीय है कि बीनम नजर 14 दिसंबर की सुबह अपने आवास से अचानक लापता हो गयी थी. बीनम के गायब होने के बाद उसके पिता नजरूल अंसारी ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराते हुए पड़ोस में रहने वाले युवक सदाकत अंसारी, सदाकत के जीजा वाहिद अंसारी उर्फ भुता, उसके साथी मोमिन अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी को अभियुक्त बनाया था. अभियुक्तों पर शादी की नीयत से पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. युवती 14 दिसंबर की अहले सुबह से ही अपने आवास से लापता थी.
युवती के अपहरण का मामला झूठ निकला
अदालत में युवती ने बताया वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती हैसंवाददाता, बोकारोसेक्टर 12 के उकरीद बस्ती निवासी युवती बीनम नजर (20 वर्ष) के अपहरण का मामला झूठा निकला. अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद युवती बीएस सिटी थाना पहुंची. पुलिस ने युवती का बयान अदालत में दर्ज कराया. अदालत में दिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement