-विभाग की खामोशी से लोगों की बढ़ी परेशानीशाहकंुड. शाहकंुड के सीओ अखिलेश्वर तिवारी के छुट्टी पर जाने और बीडीओ को कार्य का प्रभार नहीं देने से शाहकंुड प्रखंड में पांचवें दिन भी लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिला, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाहकंुड के सीओ बीते 13 नवंबर से छुट्टी पर हैं. सीओ के छुट्टी पर होने से आय, आवासीय, जाति व दाखिल-खारिज का कार्य ठप पड़ा है और लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. तत्काल सेवा के तहत लोगों को तीसरे दिन प्रमाण पत्र मिलना है, लेकिन पदाधिकारियों की लापरवाही से मामला अटका पड़ा है. जानकारी के अनुसार पांच दिनों में तत्काल सेवा के सात सौ आवेदन लंबित हैं, जबकि अन्य आवेदन एक हजार के करीब हैं. प्रमाण पत्र लेने पहंुचे नाराज छात्रों ने गुस्सा जाहिर करते हुए फार्म भरने से वंचित रहने की बात कही. प्रमाण पत्र काउंटर पर लोगों व कर्मचारियों में नोक -झोंक होती रही. सोमवार को बीडीओ विभागीय कार्य से पटना में थे, जिससे प्रखंड की स्थिति बदतर बनी थी. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि जिले से प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश मिला है. वापस आने के बाद निर्गत किया जायेगा.
शाहकंुड में पांचवें दिन भी नहीं बना प्रमाण पत्र
-विभाग की खामोशी से लोगों की बढ़ी परेशानीशाहकंुड. शाहकंुड के सीओ अखिलेश्वर तिवारी के छुट्टी पर जाने और बीडीओ को कार्य का प्रभार नहीं देने से शाहकंुड प्रखंड में पांचवें दिन भी लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिला, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाहकंुड के सीओ बीते 13 नवंबर से छुट्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement