बेंगलूर : ऑस्ट्रेलियाई क्यूइस्ट मैथ्यू बोल्टन ने बिलियर्ड्स और स्नूकर में भारत को विश्वपटल पर सामने लाने वाले खिलाड़ी पंकज आडवाणी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक हैं और आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. बोल्टन ने […]
बेंगलूर : ऑस्ट्रेलियाई क्यूइस्ट मैथ्यू बोल्टन ने बिलियर्ड्स और स्नूकर में भारत को विश्वपटल पर सामने लाने वाले खिलाड़ी पंकज आडवाणी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक हैं और आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप जीतने के प्रबल दावेदार हैं.
बोल्टन ने आज यहां चैंपियनशिप के लोगो का अनावरण कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, वह मानसिक रुप से काफी मजबूत है और मैंने जितने खिलाडियों को देखा उनमें सर्वश्रेष्ठ है. यह चैंपियनशिप 19 से 29 नवंबर के बीच श्री कांतिरावा इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.
अपनी संभावनाओं के बारे में बोल्टन ने कहा कि उनके लिये यह साल अच्छा रहा है और उम्मीद है कि वह विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे हालांकि उन्हें भारतीय चुनौती से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा, पंकज बहुत ही मजबूत टीम की अगुवाई कर रहे हैं. मेरे लिये घरेलू प्रतियोगिताओं में यह साल अच्छा रहा. यदि मैं अच्छा खेलता हूं तो उम्मीद है कि प्रतियोगिता में काफी आगे तक बढ़ने में सफल रहूंगा.