15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: विधान सभा चुनाव पर चर्चा

फोटो फाइल:17एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित लोगठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर में झारखंड पार्टी प्रखंड समिति की बैठक ललित समद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला महासचिव बिरसा मांझी उपस्थित थे. बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में झापा प्रत्याशी एनोस एक्का की जीत शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने […]

फोटो फाइल:17एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित लोगठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर में झारखंड पार्टी प्रखंड समिति की बैठक ललित समद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला महासचिव बिरसा मांझी उपस्थित थे. बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में झापा प्रत्याशी एनोस एक्का की जीत शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने का निर्णय लिया गया. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि गांव-गांव जाकर झारखंड पार्टी के नीति व सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचायें. बैठक में जिला महासचिव बिरसा मांझी ने कहा कि झापा की जीत दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हो कर कार्य करें. बूथ समिति को मजबूत बनायें और मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करें. बैठक में अरविंद सोरेंग, प्रसन्न कुमार सिन्हा, ललित समद, ललन प्रसाद, सुरसेन तिर्की, बाबूलाल लकड़ा, मनोज प्रसाद, मो अशफाक, मो हाशिम, देवसागर ठाकुर, मो अशरफुल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें