20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाड़ से अब 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

फोटो : 1 चुनाव चिह्न आवंटित करते निर्वाची पदाधिकारी संदीप सिंह व उपस्थित उम्मीदवारएक ने नाम वापस लिया बुंडू. तमाड़ विधानसभा (अजजा) सीट से नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया. निर्वाची पदाधिकारी संदीप सिंह ने बताया यदुगोपाल मंुडा ने नाम वापस लिया है. यदुगोपल मासस के उम्मीदवार थे. […]

फोटो : 1 चुनाव चिह्न आवंटित करते निर्वाची पदाधिकारी संदीप सिंह व उपस्थित उम्मीदवारएक ने नाम वापस लिया बुंडू. तमाड़ विधानसभा (अजजा) सीट से नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया. निर्वाची पदाधिकारी संदीप सिंह ने बताया यदुगोपाल मंुडा ने नाम वापस लिया है. यदुगोपल मासस के उम्मीदवार थे. अब तमाड़ से चुनाव मैदान में कुल 13 प्रत्याशी रह गये हैं. चुनाव चिह्न आवंटिततमाड़ विधानसभा सीट के सभी 13 उम्मीदवारों को सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बुंडू एसडीएम संदीप सिंह ने चुनाव चिह्न आवंटित किया. श्री सिंह ने बताया कांग्रेस के प्रकाश चंद्र उरांव को हाथ, झाविमो के महादेव रविनाथ पहान को कंघा, आजसू के विकास कुमार सिंह को केला, बसपा के शंभुनाथ मंुडा को हाथी, झामुमो की सलोमी टुटी को तीर-कमान, अभझापा की असरीता टुटी को ऑटो रिक्शा, झापा के कालीचरण मुंडा को फलों से युक्त टोकरी, देश शक्ति पार्टी के घसिया उरांव को बाल्टी, सपा के धनंजय सिंह मुंडा को साइकिल, भाकपा-माले की लखीमनी देवी को कप और प्लेट, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को बल्लेबाज, निर्दलीय मंगल सिंह मुंडा को गुब्बारा और निर्दलीय शिशिर कुमार सिंह मुंडा को अलमारी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें