11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल में तीन हजार से अधिक कर्मियों को मिलेगी पदोन्नति

वरीय संवाददाता, रांचीसीसीएल में तीन हजार से अधिक कर्मियों को प्रमोशन दिया जायेगा. कंपनी को राज्य के मंत्रिमंडल निर्वाचन ने अनुमति दे दी है. कंपनी ने नियमित प्रमोशन दिये जाने की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दी थी. इसके लिए अनुमति मांगी गयी थी. पिछले दो साल से कोल इंडिया के स्थापना दिवस के दिन कर्मियों […]

वरीय संवाददाता, रांचीसीसीएल में तीन हजार से अधिक कर्मियों को प्रमोशन दिया जायेगा. कंपनी को राज्य के मंत्रिमंडल निर्वाचन ने अनुमति दे दी है. कंपनी ने नियमित प्रमोशन दिये जाने की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दी थी. इसके लिए अनुमति मांगी गयी थी. पिछले दो साल से कोल इंडिया के स्थापना दिवस के दिन कर्मियों को सामूहिक प्रोन्नति दी जा रही थी. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस बार कर्मियों को प्रोन्नति नहीं मिल सकी थी.अब नहीं होगा नुकसान प्रमोशन पानेवाले कर्मियों में कई इसी माह सेवानिवृत्त भी होनेवाले हैं. अधिकारियों ने कहा कि प्रमोशन के साथ एक-एक इंक्रीमेंट भी मिलता है. प्रमोशन नहीं मिलने की स्थिति में पेंशन में भी नुकसान होता. आचार संहिता दिसंबर माह में समाप्त होनेवाली है. आचार संहिता के कारण प्रमोशन नहीं मिलने की स्थिति में नवंबर माह में सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों को नुकसान होता.एरिया में जारी कर दी गयी थी सूची कई एरिया में प्रमोशन दिये जानेवाले कर्मियों की सूची जारी की गयी थी. कर्मियों को यह बता दिया गया था कि उनको प्रमोशन दिया जायेगा. इसकी अधिसूचना विभाग की ओर से नहीं जारी की गयी थी. आयोग से अनुमति मिलने के बाद इसे जारी कर दिया जायेगा. इस मामले में कई यूनियनों ने अधिकारियों से मुलाकात भी की थी. द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने अधिकारियों से आग्रह किया था कि मजदूरों का हक नहीं मारा जाये. महासचिव सनत मुखर्जी ने कहा कि विशेष परिस्थिति के लिए निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें