नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीया मिर्जा इनदिनों व्यापार कार्यो में खासा व्यस्त है. पिछले महीने साहिल संघा के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा है कि वे और उनके पति अपने कामों में व्यस्त हैं. ऐसे में वे हनीमून पर जाने की योजना नहीं बना सकी हैं.
32 वर्षीय अभिनेत्री और साहिल व्यापारिक साङोदार भी हैं और वे दोनों मिल कर एक फिल्म निर्माण ‘बॉर्न फ्री इंटरटेनमेंट’ कंपनी चलाते हैं. 2011 में बनी इस कंपनी ने दो फिल्में ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’ और ‘बॉबी जासूस’ बनायी है.
दीया ने पीटीआई भाषा से कहा कि वह जानती हैं कि नव विवाहित दंपति के लिए कुछ समय छुट्टी पर रहना महत्वपूर्ण है लेकिन उन्हें कोई शिकायत नहीं है.वे अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश है.