19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बडे फोन iPhone 6 Plus की बिक्री को मात दे रहा iPhone 6

अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल के नये लॉन्‍च आईफोन6 और आईफोन 6प्‍लस ने अपनी रिलीज से पहले ही लोग के बीच काफी प्रचलित हो चुका था. हलांकिे इन फोनों के रिलीज में 2 महीने से ज्‍यादा वक्‍त हो चुका है. आईफोन 6 और 6प्‍लस का क्रेज अबतक युवाओं में सिर चढकर बोल रहा है. एप्‍पल […]

अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल के नये लॉन्‍च आईफोन6 और आईफोन 6प्‍लस ने अपनी रिलीज से पहले ही लोग के बीच काफी प्रचलित हो चुका था. हलांकिे इन फोनों के रिलीज में 2 महीने से ज्‍यादा वक्‍त हो चुका है. आईफोन 6 और 6प्‍लस का क्रेज अबतक युवाओं में सिर चढकर बोल रहा है.

एप्‍पल कंपनी शुरु से ही अपने फोन सेटों की कुल बिक्री का आंकडा सबके सामने नहीं रखती है. फिर भी कंज्‍यूमर इंटेलिजेंस रिसर्च पार्टनर (सीआईआरटी) ने कंपनी के इन दोनों फोनों की कमायी का अनुमान अपने एक सर्वे में किया. कंपनी ने अपने शोध में यह पता लगाने की कोशिश की कि आईफोन6 औार आईफोन6 प्‍लस में से कौन सा फोन लोगों को ज्‍यादा भा रहा है.

इसके लिए सर्वे एजेंसी ने इन फोनों के रिलीज के 30 दिनों तक ब्रकेडाउन सेल शुरु किया. इस सर्वे में पाया गया कि ‍पाया गया कि यूएस में लांचिंग के करीब 30 दिनों में कुल आईफोनोंकी बिक्री में 68 फीसदी आईफोन 6 बेचे गए. जबकि आईफोन 6 के बडे वर्जन आईफोन 6प्‍लस की बिक्री 23 से 24 फीसदी तक ही रही.

सर्वे साफ पता चलता है कि आईफोन 6 प्‍लस की लोकप्रियता अमेरिका में आईफोन 6प्‍लस से ज्‍यादा रही. इससे स्पष्‍ट है कि दक्षणी पूर्वी एशिया की तुलना में अमेरिका में अब भी लोग क्रिसटल क्‍लीयरिटी वाले छोटे स्‍क्रीन के स्‍मार्टफोनों को पसंद कर रहे हैं. खास बात है कि आईफोन 6 प्‍लस की आपूर्ति भी सही तरह से अमेरिका में नहीं हो पायी जिस वजह से भी आईफोन 6 प्‍लस की बिक्री अमेरिका में आईफोन 6 की तुलना में प्रभावित हुई.

भारत में भी नये आईफोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कंपनी के द्वारा प्री-आर्डर की बुकिंग शुरु करने केदिन से अबतक करीब 21,000 फोनों की प्री-बुकिंग हो चुकि है. आईफोन6 के 16जीबी वाले फोन की कीमत 53,500 रुपये है. वहीं 16जीबी वाले आईफोन 6 प्‍लस की कीमत 62,500 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें