11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसिफ की पत्नी तबस्सुम ने जाहिर की हत्या की आशंका, कहा मुझ पर हो सकता है हमला

कोलकाता: बिना सर्च वारंट दिखाये घर में तीन घंटे तक एक अकेली महिला के घर में घुस कर तलाशी लेने के खिलाफ विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के खिलाफ तृणमूल से निष्कासित नेता आसिफ खान की पत्नी ने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आसिफ की पत्नी तबस्सुम मगैयारा […]

कोलकाता: बिना सर्च वारंट दिखाये घर में तीन घंटे तक एक अकेली महिला के घर में घुस कर तलाशी लेने के खिलाफ विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के खिलाफ तृणमूल से निष्कासित नेता आसिफ खान की पत्नी ने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आसिफ की पत्नी तबस्सुम मगैयारा ने शनिवार की घटना को लेकर विरोध प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बिना सर्च वारंट के पुलिस मेरे घर आ गयी और साढ़े तीन घंटे तक तलाशी ली. घटना के समय उनके साथ घर में एक 14 वर्षीय बेटी के साथ अन्य चार मासूम बच्चे भी थे. जाते समय एक खाली कागज पर दस्तखत करवा ले गये. घर से काफी सामान भी जब्त कर साथ ले गये, लेकिन सीजर लिस्ट नहीं दिखायी.

पुलिस के इस रवैये के खिलाफ बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. उनका आरोप है कि अगर पुलिस ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो वह अदालत में आवेदन करेगी. उन्होंने कहा कि आसिफ खान पर पुलिस काफी अत्याचार कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है. लिहाजा समय रहते उन्होंने सरकार के प्रति अपनी इस समस्या को रख दी.

वहीं दूसरी तरफ विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का कहना है कि महिला पुलिस कर्मियों के साथ हीं पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है. लेकिन तलाशी के समय जिस तरह पुलिस के साथ बदसलूकी की गयी इसके विरोध में पुलिस के तरफ से भी आसिफ की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस दोनों मामले की जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें