हैदरनगर, मनिका, रंका व भवनाथपुर में राजनाथ सिंह ने की सभा, कहा
मेदिनीनगर/लातेहार : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पलामू के हैदरनगर, लातेहार के मनिका और गढ़वा के रंका व भवनाथपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि राज्य में भाजपा को छोड़ किसी भी पार्टी में इतनी ताकत नहीं है कि बहुमत की सरकार बना सक़े उन्होंने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की.
कहा : जहां माओवाद का जन्म हुआ था, वहां के लोग आज विकास के पथ पर अमेरिका को टक्कर देने की स्थिति में हैं. बुलेट से कभी विकास नहीं हो सकता. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत बैलेट की होती है.
उन्होंने कहा : झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मुहैया कराया जायेगा. किसानों के कर्ज का ब्याज माफ कर दिया जायेगा. जपला की बंद सीमेंट फैक्टरी चालू करायी जायेगी. मनिका में उन्होंने कहा : राज्य में भाजपा को छोड़ किसी भी पार्टी में इतनी ताकत नहीं है कि बहुमत की सरकार बना सक़े जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में जनता ने सभी दलों को नकार दिया, उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का साथ देगी.
झारखंड का विकास नहीं हुआ
रंका के चुनावी सभा में राजनाथ सिंह ने कहा : झारखंड बनने के बाद से यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. रोजगार की तलाश में लोग पलायन कर रहे हैं. यह सब स्पष्ट जनादेश नहीं मिलने के कारण ही हुआ है. जिस तरह झारखंड की जनता ने लोकसभा की 14 में से 12 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को जिताया है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में 60 सीट जरूर दे. भवनाथपुर की चुनावी सभा में गृह मंत्री ने कहा : भाजपा की सरकार पावर प्लांट बनाने का काम पूरा करेगी. यहां पर विभिन्न दलों के 113 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.