संवाददाता,पटनाराजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार से झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए निकलेंगे. पहले चरण के चुनाव के तैत वे विभिन्न विधानसभाओं में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सोमवार को श्री प्रसाद गढ़वा, हुसैनाबाद और छतरपुर के तीन चुनाव सभा को संबोधित करेंगे जबकि मंगलवार को उनकी चुनावी सभा लातेहार और चतरा में राजद प्रत्याशी के पक्ष में होगी. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार हेतु स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाओं का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है. बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मंुद्रिका सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो इलियास हुसैन रविवार से चुनाव प्रचार के अभियान में झारखण्ड के लिए प्रस्थान करे गये. इन नेताओं द्वारा झारखंड के हुसैनाबाद, गढ़वा, चतरा, छतरपुर, मनीका एवं लातेहार विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार के माध्यम से राजद प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बनाने हेतु नुक्कड़ सभा, जन संपर्क अभियान के माध्यम से आम जनो को संबोधित करेंगे. लालू प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड में सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त कर धर्मनिर्पेक्ष तथा सामाजिक न्याय एवं झारखंड के हित में सरकार बनाने के लिए लोगों को गोलबंद करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डा पूर्वे व प्रधान महासचिव श्री यादव 19 तक चुनावी सभाओं में सिरकत करेंगे जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता मो इलियास हुसैन 23 नवंबर तक झारखंड में ही चुनावी अभियान में शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
झारखंड में आज से लालू करेंगे चुनाव प्रचार
संवाददाता,पटनाराजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार से झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए निकलेंगे. पहले चरण के चुनाव के तैत वे विभिन्न विधानसभाओं में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सोमवार को श्री प्रसाद गढ़वा, हुसैनाबाद और छतरपुर के तीन चुनाव सभा को संबोधित करेंगे जबकि मंगलवार को उनकी चुनावी सभा लातेहार और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement