लोगों ने ली रालोसपा की सदस्यतासंवाददाता,भागलपुर. रालोसपा का श्रद्धांजलि रथ रविवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह व सन्हौला प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया. रथ गोराडीह प्रखंड के जिछो, कोढ़ा, जमसी, गढोतिया, माछीपुर, मुरहन, नदियामा, कालिकापुर, काशिल, ताड़र सहित दर्जनों गांवों में गया. रथ के साथ चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह, नूर हसन आजाद, हिमांशु पटेल, बिहारी पासवान सहित अन्य नेताओं ने नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को रथ के बारे में जानकारी दी.नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को जंगलराज की ओर ले जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से इन्हें मतलब नहीं है, बस इन्हें सत्ता चाहिए. मौके पर विनय कुमार पासवान, मो जावेद मल्लिक, राम चरण पासवान, प्रमोद दास, संजय सिन्हा, विजय गोस्वामी, राकेश गोस्वामी, नारायण गोस्वामी, रंजन मिश्रा, नीरज सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.सदस्यता ग्रहण की सबौर के प्रेमनगर कॉलोनी में रालोसपा की ओर से रविवार को मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में डॉ पंकज कुमार उर्फ शंभु सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में दिलीप सिंह, अजय मंडल, संतोष कुमार, मृत्युंजय सिंह, रंजीत, शुभम यादव आदि शामिल हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने की.
श्रद्धांजलि रथ ने गोराडीह व सन्हौला का किया भ्रमण
लोगों ने ली रालोसपा की सदस्यतासंवाददाता,भागलपुर. रालोसपा का श्रद्धांजलि रथ रविवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह व सन्हौला प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया. रथ गोराडीह प्रखंड के जिछो, कोढ़ा, जमसी, गढोतिया, माछीपुर, मुरहन, नदियामा, कालिकापुर, काशिल, ताड़र सहित दर्जनों गांवों में गया. रथ के साथ चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement