खगडि़या. बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा 18 नवंबर को मील रोड अवस्थित विवाह भवन में बैंक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जहां आपसी समझौता के तहत पुराने मामलों का निष्पादन किया जायेगा. बैंक अदालत में शामिल होने के लिए बैंक प्रबंधन के द्वारा जिले के दो हजार पुराने कर्जदारों को नोटिस जारी किया गया है. ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आरएस जैन ने बताया कि बैंक अदालत में जिले के सभी 28 ग्रामीण बैंक के अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे. जहां शाखा प्रबंधक स्वयं उपस्थित रह कर कर्जदारों से आपसी समझौता के तहत बकाये से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्जदारों को अधिक से अधिक राहत देने के लिए बैंक के प्रधान कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. क्योंकि इन्हें अधिक से अधिक ब्याज में माफी देने की शक्ति प्रदत रहती है. इसलिए उनकी उपस्थिति में अधिक से अधिक पुराने मामलों का निष्पादन हो पायेगा. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी ग्रामीण बैंक के द्वारा दो बार बैंक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें 462 कर्जदारों के साथ आपसी समझौता हुआ था. इन बकायेदारों के द्वारा दो करोड़ से अधिक ऋण की राशि जमा की गयी थी.
BREAKING NEWS
ग्रामीण बैंक का बैंक अदालत कल
खगडि़या. बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा 18 नवंबर को मील रोड अवस्थित विवाह भवन में बैंक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जहां आपसी समझौता के तहत पुराने मामलों का निष्पादन किया जायेगा. बैंक अदालत में शामिल होने के लिए बैंक प्रबंधन के द्वारा जिले के दो हजार पुराने कर्जदारों को नोटिस जारी किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement