25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने किया छह सड़कों का उद्घाटन

फोटो-पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते सांसद हरि मांझी व अन्य. प्रतिनिधि, डोभीप्रखंड क्षेत्र के खरांटी, अंगरा व बारी पंचायतों में सांसद मद से 35 लाख, 45 हजार रुपये की लागत से छह पीसीसी सड़कों का उद्घाटन सांसद हरि मांझी ने रविवार को किया. इनमें नवाडीह, लेंबोगढ़ा, मंगरूचक व लोंगराहा की सड़कें शामिल हैं. उद्घाटन के […]

फोटो-पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते सांसद हरि मांझी व अन्य. प्रतिनिधि, डोभीप्रखंड क्षेत्र के खरांटी, अंगरा व बारी पंचायतों में सांसद मद से 35 लाख, 45 हजार रुपये की लागत से छह पीसीसी सड़कों का उद्घाटन सांसद हरि मांझी ने रविवार को किया. इनमें नवाडीह, लेंबोगढ़ा, मंगरूचक व लोंगराहा की सड़कें शामिल हैं. उद्घाटन के मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, डोभी भाजपा मंडल के अध्यक्ष सोमनाथ केसरी, टुटू गुप्ता, बढ़न मंडल, प्रभाष केसरी, नरेश साव, पिंटू पासवान, सुमन बाबा, पूर्व विधायक उमेश सिंह, बबलू राउत, सत्या सिंह व तपेश्वर ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.संपर्क यात्रा के बहाने भाजपा पर निशाना फोटो-पंचायती राज मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रतिनिधि, डोभीनीतीश कुमार की संपर्क यात्रा की सफलता तय करने के लिए मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रखंडस्तरीय जदयू नेताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डोभी 20 सूत्री अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने की. संचालन इमरान अंसारी ने किया. बैठक में सूबे के पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव भी मौजूद थे. संपर्क यात्रा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के आने पर बल दिया गया. इधर, पंचायती राज मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा कॉरपोरेट जगत की पार्टी है. वह ग्रामीण जनता को गुमराह कर रही है. इस मौके पर शेरघाटी के 20 सूत्री अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, मुखिया रामाशीष यादव व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें