सीनी फोटो 3- बैठक मे मंगल सिंह सोय व अन्यप्रतिनिधि, सीनीसीनी शर्मा कॉम्प्लेक्स में प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो की अध्यक्षता मे भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में विधानसभा के संयोजक मंगल सिंह सोय मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर प्रखंड चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. सर्वप्रथम प्रखंड संयोजक के रूप मे तपन कुमार महतो एवं प्रखंड के सात पंचायत सह संयोजक के रूप मे मुरु प पंचायत में राजेश महतो, कमलपुर पंचायत मे विश्वजीत महतो, सीनी पंचायत मे मिठू लामा, मोहितपुर पंचायत मे श्रीमती मीना करूवा, मुंडाटांंड़ पंचायत के रमेश मुदी, उपरदुगनी पंचायत मे दुयार्ेधन प्रधान, नुवागांव पंचायत मे ठाकुर दास महतो को चुना गया. साथ ही प्रखंड स्तरीय चुनाव संचालन कमेटी मे कार्यालय वाहन प्रभारी मनोज मुखी, एवं परितोष राय, प्रचार सामाग्री प्रभारी में वारिस एवं विक्की शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, कार्यालय प्रभारी कान्हू माझी, कार्यक्र म पदाधिकारी निरंजन सिंह एवं मनोज कुमार शर्मा, बूथ प्रभारी दशरथ महाली, आवास प्रभारी पिंटू मण्डल, अतिथि प्रभारी चैतन महतो, नुक्कड़ सभा प्रभारी राम प्रकाश महतो को चुना गया. अंत में विधानसभा संयोजक मंगल सिंह सोय ने अपने कार्यकर्ताओं को पूर्ण बहुमत एवं सम्पूर्ण विकास के आधार पर चुनाव में तनमन से जुट जाने का आह्वन किया. कार्यक्र म मे मुख्य रूप से मंगल सिंह सोय, तपन महतो, दशरथ महाली आदि उपस्थित थे.
Advertisement
सीनी शर्मा कॉम्प्लेक्स मे प्रख
सीनी फोटो 3- बैठक मे मंगल सिंह सोय व अन्यप्रतिनिधि, सीनीसीनी शर्मा कॉम्प्लेक्स में प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो की अध्यक्षता मे भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में विधानसभा के संयोजक मंगल सिंह सोय मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर प्रखंड चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. सर्वप्रथम प्रखंड संयोजक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement