फोटो भी है-टुंडी विस क्षेत्र के कई गांवों का किया दौराराजगंज. झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने रविवार को गली कुल्ही, लाठाटांड़, चुंगी, फिरकीबाद, दलुडीह, पीचरशाला, पहाड़पुर सहित कई गांवों का दौरा किया व बैठक की. उन्होंने कहा कि जनता की मांग है-‘कहो दिल से, बाबूलाल फिर से.’ इसी संकल्प के साथ वे चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास नहीं, विनाश हुआ. दौरा में महादेव महतो, हलीम सिद्दीकी, व्यास प्रसाद चौधरी, दिलीप महतो, अनिल चौधरी, प्रेमचंद महतो, सीताराम दास, शहीद शेख, अब्दुल शेख, मो हासिम आदि शामिल थे.फोटो भी हैमथुरा ने की ग्रामीणों संग बैठकराजगंज. टुंडी से झामुमो प्रत्याशी सह विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को राजगंज के बरडार, चुंगी, सरइदाहा, पंचरूखी, महेशपुर सहित कई गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के नाम पर समर्थन मांगा व विश्वास दिलाया कि जरूरत के सभी कार्य वे करेंगे. दौरा में जिप सदस्य पवन महतो, रवींद्र महतो, शनिचर टुडू, किशुन सिंह, जितेंद्र टुडू, कमलेश सिंह, वंशी साव, गोविंद महतो, विनोद राय, निमाई महतो आदि शामिल थे. राजकिशोर ने किया दौराराजगंज. पूर्व सांसद राजकिशोर महतो ने रविवार को राजगंज इलाके का दौरा किया व कई जगह बैठक कर जनसमर्थन मांगा. उनके साथ शंकर कि शोर महतो, जितेंद्र नाथ महतो, लालधारी सिंह, कृष्णा मंडल, हरि प्रसाद महतो, दिवाकर तिवारी सहित कई लोग उनके साथ थे.
BREAKING NEWS
वर्तमान विधायक के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ : सबा
फोटो भी है-टुंडी विस क्षेत्र के कई गांवों का किया दौराराजगंज. झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने रविवार को गली कुल्ही, लाठाटांड़, चुंगी, फिरकीबाद, दलुडीह, पीचरशाला, पहाड़पुर सहित कई गांवों का दौरा किया व बैठक की. उन्होंने कहा कि जनता की मांग है-‘कहो दिल से, बाबूलाल फिर से.’ इसी संकल्प के साथ वे चुनावी मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement