10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन नहीं मिलने पर प्रशिक्षणार्थियों ने किया सड़क जाम

फोटो, नं.- 16 (सड़क जाम करते प्रशिक्षणार्थी ) झाझा . आइपीपीइ प्रशिक्षण के दौरान भोजन नहीं मिलने से आक्रोशित टोला सेवक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक , वरीय प्रेरक, किसान सलाहकार आदि प्रशिक्षणार्थियों ने रविवार को झाझा-जमुई मुख्य मार्ग को केशोपुर उच्च विद्यालय के समीप जाम कर दिया. इस संदर्भ में प्रशिक्षणार्थी शंकर […]

फोटो, नं.- 16 (सड़क जाम करते प्रशिक्षणार्थी ) झाझा . आइपीपीइ प्रशिक्षण के दौरान भोजन नहीं मिलने से आक्रोशित टोला सेवक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक , वरीय प्रेरक, किसान सलाहकार आदि प्रशिक्षणार्थियों ने रविवार को झाझा-जमुई मुख्य मार्ग को केशोपुर उच्च विद्यालय के समीप जाम कर दिया. इस संदर्भ में प्रशिक्षणार्थी शंकर प्रसाद यादव, रंजन कुमार यादव, कृष्णनंदन तुरी, किशोरी रजक, दिलीप रविदास, सुरेश दास, सुनील कुमार, प्रियंका देवी, रिमझिम कुमारी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि विभिन्न विभागों के लगभग 300 कर्मियों को आइपीपीइ कार्यक्रम के तहत केशोपुर उच्च विद्यालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान हमलोगों को ठीक से भोजन नहीं दिया जाता है. शनिवार को प्रशिक्षण के पहले दिन होने के कारण किसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन दूसरे दिन भी भोजन व्यवस्था आदि में कोई सुधार नहीं किया गया है. आवासीय प्रशिक्षण के दौरान हमलोगो को सही ढंग से भोजन नहीं दिया जोयेगा तो हम कैसे प्रशिक्षण ले सकेगें. हालांकि सड़क जाम के कारण दोनों ओर गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. इसकी सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जाम कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को समझाने-बुझाने का काम किया. अधिकारी द्वारा गुणवत्ता पूर्ण भोजन आदि की व्यवस्था के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम के दौरान वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार भी जमुई लौटने के क्रम मौके पर गये थे. उन्होंने ने भी प्रशिक्षणार्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें