7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया प्रखंड खरसावां विस का चुनाव संचालन समिति का गठन

फोटो16एसेकेल3-बैठक करते भाजपाईसरायकेला. खरसावां विस के गम्हरिया प्रखंड के पश्चिम भाग में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. चुनाव संचालन समिति में संयोजक प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो को बनाया गया, जबकि सह संयोजक में बुद्धेश्रर कर्मकार सदस्य में साधन महतो, दिलीप सतपथी, रामेश्वर महतो, रामेश्वर रजक, बबलू लेयांगी, गदाधर प्रधान को बनाया गया है. […]

फोटो16एसेकेल3-बैठक करते भाजपाईसरायकेला. खरसावां विस के गम्हरिया प्रखंड के पश्चिम भाग में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. चुनाव संचालन समिति में संयोजक प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो को बनाया गया, जबकि सह संयोजक में बुद्धेश्रर कर्मकार सदस्य में साधन महतो, दिलीप सतपथी, रामेश्वर महतो, रामेश्वर रजक, बबलू लेयांगी, गदाधर प्रधान को बनाया गया है. वाहन प्रभारी में मोतीलाल महतो, मीडिया प्रभारी निर्मल गोराई, आवागम प्रभारी मेघनाथ महतो, कार्यक्रम प्रभारी फटिक दास, बूथ प्रभारी कालीपद महतो, अतिथि प्रभारी सुनिल कैवर्त, नुक्कड़ सभा प्रभारी टुनटुन को बनाया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो उपस्थित थे. छह पंचायत का प्रभारी मनोनीतगम्हरिया प्रखंड पश्चिम भाग के खरसावां विस के छह पंचायत का प्रभारी मनोनीत किया गया, जिसमें बीरबांस का अब्बदुल कुद्दुस, मुडिया पंचायत में विशु महापात्र, नारायणपुर पंचायत जयपाल महतो, चमारु पंचायत मनोहर महतो, टेंटोपोशी पंचायत गणेश महतो, बांधडीह पंचायत में रक्तवीर पाल को प्रभारी मनोनीत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें