10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो मुक्त जिला बनेगा साहिबगंज

2.60 लाख बच्चो को दी जायेगी पोलियो की खुराक संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज को पोलियो मुक्त जिला बनाना है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने रविवार को सुबह नौ बजे स्टेशन चौक पर पल्स पोलियो कार्यक्रम को शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज इस अभियान के तहत पूरी तरह से पोलियोमुक्त जिला […]

2.60 लाख बच्चो को दी जायेगी पोलियो की खुराक संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज को पोलियो मुक्त जिला बनाना है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने रविवार को सुबह नौ बजे स्टेशन चौक पर पल्स पोलियो कार्यक्रम को शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज इस अभियान के तहत पूरी तरह से पोलियोमुक्त जिला बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. एक भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से न छूटे. क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ जयप्रकाश सिंह व स्वास्थ्य निदेशक विजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत साहिबंगज जिले में 2,60 ,483 बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. वहीं अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी भी लगे हैं. मौके पर सीएस डॉ बी मरांडी, डब्ल्यूएचओ पदाधिकारी डॉ आशिष तिग्गा, डॉ दिलीप सिंह, डॉ पीपी पांडे, चिकित्सा प्रभारी डॉ रोशन मिंज, डीपीएम राजीव कुमार , प्रवीण कुमार, डॉ दिलीप सिंह, अनिल ठाकुर आदि थे. …………….फोटो नं0 16 एसबीजी 6 हैकैप्सन- रविवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीसी, निदेशक , सीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें