15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 रनों की पारी से सचिन ने रखी थी महानता की नींव

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के पहले टेस्ट मैच की सिल्वर जुबली पूरी हो चुकी है. 25 साल पहले 15 नंबर को उन्होंने नेशनल स्टेडियम, कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की थी […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के पहले टेस्ट मैच की सिल्वर जुबली पूरी हो चुकी है. 25 साल पहले 15 नंबर को उन्होंने नेशनल स्टेडियम, कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.

मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की थी और सचिन को बल्लेबाजी का मौका 16 नवंबर, 1989 को मिला था. पाकिस्तान ने पहली पारी में 409 रन बनाये थे. जवाब में भारतीय टीम ने 41 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद क्रीज पर उतरे सचिन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में 32 रन जोड़े. इसमें सचिन ने 15 रनों का योगदान दिया. न तो सचिन ने ज्यादा रन बनाये न ही उन्होंने अजहर के साथ बहुत बड़ी साझेदारी की. लेकिन इसने पाकिस्तान के तूफान को ठीक-ठाक समय तक थाम लिया और इसका फायदा उठाकर बाद के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत संकट से उबर गया. मैच आखिरकार ड्रॉ रहा.

* सचिन के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान थे. इमरान ने अपना पहला टेस्ट मैच सचिन के जन्म से भी पहले खेला था.
* उस टेस्ट मैच में कपिल देव ने सात विकेट लिये और 55 रनों की पारी भी खेली थी. कपिल को इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
* सचिन के अलावा पाकिस्तान के गेंदबाज वकार यूनुस ने भी उसी मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का आगाज किया.
* 1989 में टेस्ट मैचों में दोनों अंपायर आयोजक देश के ही होते थे. लेकिन पाक कप्तान इमरान खान ने निष्पक्षता के लिए दोनों अंपायर तीसरे देश के नियुक्त करवाये. इमरान भारत पर जीत के लिए आश्वस्त थे और वह नहीं चाहते थे कि खराब अंपायरिंग के कारण जीत का शान में कमी आये. हालांकि ऐसे हुआ नहीं और चारों टेस्ट ड्रॉ रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें