नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के पहले टेस्ट मैच की सिल्वर जुबली पूरी हो चुकी है. 25 साल पहले 15 नंबर को उन्होंने नेशनल स्टेडियम, कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.
मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की थी और सचिन को बल्लेबाजी का मौका 16 नवंबर, 1989 को मिला था. पाकिस्तान ने पहली पारी में 409 रन बनाये थे. जवाब में भारतीय टीम ने 41 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद क्रीज पर उतरे सचिन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में 32 रन जोड़े. इसमें सचिन ने 15 रनों का योगदान दिया. न तो सचिन ने ज्यादा रन बनाये न ही उन्होंने अजहर के साथ बहुत बड़ी साझेदारी की. लेकिन इसने पाकिस्तान के तूफान को ठीक-ठाक समय तक थाम लिया और इसका फायदा उठाकर बाद के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत संकट से उबर गया. मैच आखिरकार ड्रॉ रहा.