23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलाव के लिए दौड़ा झारखंड

विधानसभा चुनाव के मद्येनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को प्रभात खबर की ओर से राज्य के सभी 24 जिलों में ‘आओ हालात बदलें ’ अभियान के तहत दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में सैकड़ों स्कूली बच्चों सहित कई संगठनों के लोग शामिल हुए. जमशेदपुर पोस्टल पार्क बिष्टुपुर से सिग्नल चौराहा […]

विधानसभा चुनाव के मद्येनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को प्रभात खबर की ओर से राज्य के सभी 24 जिलों में ‘आओ हालात बदलें ’ अभियान के तहत दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में सैकड़ों स्कूली बच्चों सहित कई संगठनों के लोग शामिल हुए.
जमशेदपुर
पोस्टल पार्क बिष्टुपुर से सिग्नल चौराहा तक दौड़ का आयोजन हुआ. 37 झारखंड बटालियन (एनसीसी) के कमांडिंग ऑफिसर आरके शर्मा ने हरी झंडी दिखायी.
धनबाद
जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक होते हुए गोल्फ ग्राउंड तक दौड़े लोग. उपायुक्त प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने संयुक्त रूप से दिखायी हरी झंडी.
देवघर
आर मित्र प्लस-टू स्कूल से वीआइपी चौक, सत्संग चौक, आंबेडकर चौक होते हुए दौड़ वापस स्कूल परिसर पहुंच कर खत्म हुई. डीसी अमीत कुमार ने दौड़ को रवाना किया.
बोकारो
गांधी चौक सेक्टर-4 से लेकर पत्थरकट्टा चौक तक दौड़े लोग. डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ किया.
दुमका
दौड़ आंबेडकर चौक से शुरू होकर टीन बाजार, मेन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना रोड होते हुए पुन: आंबेडकर चौक पहुंच कर खत्म हुई. डीसी हर्ष मंगला ने हरी झंडी दिखायी.
गिरीडीह
झंडा मैदान से बड़ा चौक तक दौड़ आयोजित की गयी, जिसे उपायुक्त डॉ मुकेश कुमार वर्मा और डीडीसी दिनेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
गोड्डा
गोड्डा कॉलेज चौक से रौतारा चौक तक हुआ दौड़ का आयोजन. डीडीसी पवन कुमार, एसपी राजेश पाठक, डीएफओ राम भगत व एसडीओ गोरांग महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखायी.
सरायकेला
दौड़ की शुरूआत अनुमंडल चौक से हुई, जो मुख्य बाजार पहुंच कर खत्म हुई. इसे मेसो परियोजना अधिकारी भीष्म कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
चाईबासा
एसोसिएशन ग्राउंड से एसपीजी मिशन हाईस्कूल तक दौड़े लोग. इससे पहले डीआइजी कोल्हान मोहम्मद नेहाल ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया.
साहेबगंज
रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट मैदान से पूर्वी रेलवे फाटक स्थित सहकारिता कार्यालय परिसर तक हुआ दौड़ का आयोजन, जिसे डीसी उमेश कुमार व एसपी सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
खूंटी
खूंटी में नेताजी चौक से कचहरी मैदान तक दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. दौड़ को लेकर लोगों को जबरदस्त उत्साह था. सैकड़ों स्कूली बच्चों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ के विजेताओं को डीसी ने पुरस्कृत किया. इससे पहले डीसी सामसोन सोय ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया. इस दौरान कई उत्साहित लोग दौड़ में शामिल होने के लिए ऊंट और हाथी लेकर भी पहुंचे थे.
मेदिनीनगर
साहित्य समाज मैदान से छह मुहान स्थित चौक तक हुई दौड़. इस दौड़ में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. दौड़ को डीसी कृपा नाथ झा ने झंडी दिखा कर रवाना किया.
लातेहार
कारगिल पार्क से चाणक्य नगरी और नौरंग चौक से स्टेशन तक दौड़ का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता सेनानी राम लखन दास और समाजसेवी असीम कुमार बाग ने दिखायी झंडी.
गढ़वा
कन्या मध्यविद्यालय से मसिआंव मोड़ तक दौड़े लोग. इस दौड़ में विभिन्न संगठनों के हजारों लोग शामिल हुए. लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
गुमला
टावर चौक से थाना रोड, लोहरदगा रोड, पटेल चौक, मेन रोड, सिसई रोड, पालकोट रोड होते हुए डीएसपी रोड तक दौड़ का आयोजन हुआ. बीडीओ सुमन पाठक व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने दिखायी हरी झंडी.
सिमडेगा
एसएस +2 स्कूल से अलबर्ट एक्का स्टेडियम तक हुई दौड़ में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कई संगठन इस दौड़ में शामिल हुए. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया.
लोहरदगा
पावरगंज से मिशन चौक तक हुआ दौड़ का आयोजन. इसमें हजारों लोग शामिल हुए. आइएमए अध्यक्ष डॉ गणोश प्रसाद व नगर पंचायत अध्यक्ष पावन एक्का ने दिखायी हरी झंडी.
रामगढ़
प्रखंड कार्यालय से सुभाष चौक तक हुआ दौड़ का आयोजन. दौड़ में बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. डीसी अबू इमरान ने हरी झंडी दिखा कर की दौड़ की शुरूआत.
हजारीबाग
मटवारी गांधी मैदान से जिला स्कूल तक हजारों की संख्या में दौड़े लोग. दौड़ को आयुक्त सुरेंद्र सिंह, डीसी सुनील कुमार, डीडीसी राय महिमापत रे ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया.
कोडरमा
सुभोष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक हजारों की संख्या में लोग दौड़े. इस दौड़ को डीसी के रविकुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया.
चतरा
मुख्य डाक घर से नया परिसदन तक दौड़े लोग. दौड़ में शामिल होने के लिए सुबह से मुख्य डाकघर के समक्ष हजारों लोग जुटने लगे थे.
जामताड़ा
इंदिरा चौक से जामताड़ा रेलवे स्टेशन, जेबीसी उच्च विद्यालय होते हुए गांधी मैदान तक दौड़ का आयोजन हुआ. दौड़ को डीसी शशि रंजन सिंह ने रवाना किया.
पाकुड़
गांधी चौक से सिदो-कान्हू मुमरू चौक तक हुई दौड़. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. डीसी केके दास व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें