11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल-माडा मिलकर काम करेंगे

धनबाद. बीसीसीएल-माडा के बीच के तमाम विवादों को समाप्त करने पर प्रबंधकीय सहमति बन गयी है. छह दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत में दोनों संस्थान आपसी सहमति बना कर उन तमाम विवादों का निष्पादन करेंगे. शुक्रवार को बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी तथा माडा एमडी रविंद्र सिंह के बीच इस मुद्दे पर सहमति बनी. इस […]

धनबाद. बीसीसीएल-माडा के बीच के तमाम विवादों को समाप्त करने पर प्रबंधकीय सहमति बन गयी है. छह दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत में दोनों संस्थान आपसी सहमति बना कर उन तमाम विवादों का निष्पादन करेंगे. शुक्रवार को बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी तथा माडा एमडी रविंद्र सिंह के बीच इस मुद्दे पर सहमति बनी. इस आलोक में छह दिसंबर को विवाद संबंधी तमाम कागजात के साथ दोनों पक्ष लोक अदालत में उपस्थित होंगे. बीसीसीएल सीएसआर के तहत अपने विभिन्न प्रोजेक्ट में माडा के साथ ज्वाइंट वेंचर में काम करेगा. जल्द ही इसके लिए एमओयू होगा. इससे बीसीसीएल को जहां प्रोजेक्ट की सफलता में मदद मिलेगी वहीं माडा का दुर्दिन सुधरेगा. बातचीत के आलोक में सीएमडी लाहिड़ी के निर्देश पर बीसीसीएल की ओर से प्रोजेक्ट तैयार करने की पहल भी शुरू हो गयी है. यह जानकारी माडा एमडी रविंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि तमाम कार्य जिला प्रशासन की सहमति व सहयोग से किया जायेगा. गोकुल धाम पार्क से होगी शुरुआत : बलियापुर (लोदना) गोकुल धाम में बिरसा मुंडा पार्क के तर्ज पर एक पार्क का निर्माण बीसीसीएल सीएसआर के तहत करने जा रहा है. इस पार्क के निर्माण सहित उसमें विभिन्न सुविधा बहाल करने में माडा की मदद लेने पर बीसीसीएल सहमत हो चुका है .पिट वाटर सप्लाई पर भी होगा काम : पिट वाटर सप्लाई पर बीसीसीएल द्वारा पहले से तैयार प्रोजेक्ट को वह माडा की मदद से कार्यान्वित करेगा. एमडी ने बताया कि सीएसआर के तहत उनके पास राशि की कोई कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें