Advertisement
यूक्रेन पर निंदा के बाद जी 20 सम्मेलन से हटेंगे पुतिन
ब्रिस्बेन : यूक्रेन मामले में पश्चिमी नेताओं द्वारा निंदा झेलने वाले रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आस्ट्रेलिया में जी 20 सम्मेलन से हटने का निश्चय किया है. रुस के इस फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने तथा पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी जैसी समस्याओं से इस वार्षिक सम्मेलन का ध्यान हटने का खतरा […]
ब्रिस्बेन : यूक्रेन मामले में पश्चिमी नेताओं द्वारा निंदा झेलने वाले रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आस्ट्रेलिया में जी 20 सम्मेलन से हटने का निश्चय किया है. रुस के इस फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने तथा पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी जैसी समस्याओं से इस वार्षिक सम्मेलन का ध्यान हटने का खतरा है.
रुसी प्रतिनिधिमंडल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘दूसरे दिन :रविवार: का कार्यक्रम बदल रहा है, इसे छोटा किया जा रहा है.’’ सूत्र ने कहा कि पुतिन कल शिखर वार्ता के सत्रों में तो भाग लेंगे लेकिन आधिकारिक दोपहर भोज तथा संवाददाता सम्मेलन से दूर रहेंगे.
पुतिन के फैसले पर फिलहाल जी 20 के मेजबान आस्ट्रेलिया या अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसे अन्य प्रतिनिधियों की कोई टिप्पणी नहीं आई है.
पुतिन कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के पास हाथ मिलाने गये. कनाडाई मीडिया के अनुसार, हार्पर ने कहा, ‘‘देखिए, मैं आपसे हाथ मिलाउंगा लेकिन आपसे कहने के लिए मेरे पास सिर्फ एक बात है: आपको यूक्रेन से बाहर होना चाहिए. ’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement