रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने चोरी के मोबाइल पर वाट्सअप का इस्तेमाल कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. मोबाइल के साथ गिरफ्तार सुमित चटर्जी को शनिवार को जेल भेज दिया गया. उसकी गिरफ्तारी जेल रोड से हुई थी. वह मूल रूप से रामगढ़ का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष दिसंबर माह में वाटिका के समीप एक बैग की चोरी हुई थी. बैग में लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान थे. पुलिस के अनुसार बैग नितिन प्रसाद का था. कुछ दिन पहले पुलिस ने जब चोरी के मोबाइल में उपयोग हो रहे नंबर की पड़ताल की शुरू की. तब पुलिस को पता चला कि जिस मोबाइल की चोरी हुई थी. उस मोबाइल पर वाट्सअप एप्लिकेशन पर एक युवक चैटिंग कर रहा है. जिसमें प्रोफाइल में अपना फोटो भी लगा रखा है. जब पुलिस ने मोबाइल नंबर का लोकेशन निकाला. तब मोबाइल नंबर का लोकेशन पुलिस को जेल रेड मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी होने के बाद युवक ने अपना नाम पुलिस को सुमित चटर्जी बताया.
BREAKING NEWS
चोरी की मोबाइल से वाट्सअप पर कर रहा था चैटिंग, गिरफ्तार
रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने चोरी के मोबाइल पर वाट्सअप का इस्तेमाल कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. मोबाइल के साथ गिरफ्तार सुमित चटर्जी को शनिवार को जेल भेज दिया गया. उसकी गिरफ्तारी जेल रोड से हुई थी. वह मूल रूप से रामगढ़ का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement