नवादा रोड स्थित थाना मोड़ के पास से पकड़ाबोलेरो से नवादा से सिकंदरा की ओर जा रहे थे चार अपराधी हलसी के घोंघसा गांव व एक नवादा के राजाबीघा गांव के रहनेवालेफोटो,नं.- 13 (पुलिस गिरफ्त में अपराधी )प्रतिनिधि, सिकंदराशुक्रवार देर शाम प्रखंड मुख्यालय के नवादा रोड स्थित थाना मोड़ के पास पुलिस ने बोलेरो पर सवार होकर नवादा से सिकंदरा की ओर आ रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो छोटे हथियार के अलावे 15 जिंदा कारतूस एवं पांच मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंंह ने शनिवार को सिकंदरा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम लाल रंग के बोलेरो से अपराधियों के कौवाकोल से सिकंदरा की ओर आने की सूचना सिकंदरा व चंद्रदीप थाना को मिली थी. जानकारी मिलते ही अवर निरीक्षक के नेतृत्व में सिकंदरा व चंद्रदीप थाना की पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी और सिकंदरा-नवादा रोड स्थित थाना मोड़ के पास बोलेरो पर सवार अपराधी पुलिस के बिछाये जाल में फंस गये. गिरफ्तार पांच अपराधियों में से 4 की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा निवासी पंजाबी सिंह, पप्पू सिंह, संजीव सिंह व संतोष कुमार के रूप में की गयी है. जबकि एक अन्य अपराधी हरेकृष्ण सिंह नवादा थाना क्षेत्र के राजाबीघा गांव का रहनेवाला है. इस छापेमारी में सिकंदरा थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार व ललन राम एवं चंद्रदीप थानाध्यक्ष सुमित कुमार समेत बीएमपी के आधा दर्जन जवान शामिल थे.
हथियार के साथ पांच गिरफ्तार
नवादा रोड स्थित थाना मोड़ के पास से पकड़ाबोलेरो से नवादा से सिकंदरा की ओर जा रहे थे चार अपराधी हलसी के घोंघसा गांव व एक नवादा के राजाबीघा गांव के रहनेवालेफोटो,नं.- 13 (पुलिस गिरफ्त में अपराधी )प्रतिनिधि, सिकंदराशुक्रवार देर शाम प्रखंड मुख्यालय के नवादा रोड स्थित थाना मोड़ के पास पुलिस ने बोलेरो पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement