15 बोक 67 – वीणा से गूंजित करें मंगलम्…15 बोक 68 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे15 बोक 69 – लकड़ी की काठी…15 बोक 70 – उपस्थित मुख्य अतिथि व अभिभावक- एफ -1 प्री स्कूल को-ऑपरेटिव कॉलोनी का वार्षिकोत्सव प्रतिनिधि, बोकारो लकड़ी की काठी…नानी तेरी मोरनी…चंदा मामा…सरीखे गानों पर थिरक-थिरक कर बच्चों ने दर्शकों को भावविभोर किया. मौका था को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एफ -1 प्री स्कूल में शनिवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव का. उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ केवी उन्नीथन ने किया. कहा : छोटे बच्चों को शिक्षित करना, उन्हें अनुशासन में ढालना बड़े बच्चों की तुलना में अत्यधिक कठिन है. उन्होंने एफ-1 स्कूल के शिक्षिकाओं व प्रबंधन टीम की सराहना की. बच्चों व अभिभावकों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई. इनको मिला पुरस्कार : अनुराधा, सौम्या, आयशा, अंशु, आयुष, सृष्टि, अदिति, सौम्यजीत, अन्वेशा, ऋषभ, तेजश, आकांक्षा, दर्श, वंदना, भरत, शाहरन, एंजिल, राज आदि को मेडल मिला. सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सफल व शामिल प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया. इनका रहा योगदान : मंच संचालन विद्यालय की प्रशासनिक पदाधिकारी बबिता कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गिटार शिक्षक संजय कुमार व मनोज शानु के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं प्रतिभा सिन्हा, ज्योति झा, सरिता कुमारी, शिप्रा, उदय, सागर, जाकिर, नरसिंह, बबलू, हसन व सोमी का सहयोग रहा. मौके पर अतिथि हाकिम महतो, खालीद कैश, संजय शान मौजूद थे.
बच्चों को शिक्षित कर अनुशासन में ढालना कठिन : उन्नीथन
15 बोक 67 – वीणा से गूंजित करें मंगलम्…15 बोक 68 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे15 बोक 69 – लकड़ी की काठी…15 बोक 70 – उपस्थित मुख्य अतिथि व अभिभावक- एफ -1 प्री स्कूल को-ऑपरेटिव कॉलोनी का वार्षिकोत्सव प्रतिनिधि, बोकारो लकड़ी की काठी…नानी तेरी मोरनी…चंदा मामा…सरीखे गानों पर थिरक-थिरक कर बच्चों ने दर्शकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement