फोटो – 15 कोडपी 21एसडीओ कार्यालय में बैरिकेडिंग कर लगाया गया मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी से संबंधित नोटिसप्रेस क्लब ने जताया एतराज, निर्वाचन आयोग से शिकायत प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा में नामांकन शुरू हो गया है. वहीं रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ लियाकत अली के कार्यालय में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मीडिया के प्रवेश पर पूर्णत पाबंदी लगायी गयी है. नामांकन से संबंधित तसवीर खींचने के लिए भी प्रेस फोटोग्राफरों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. बाकायदा इसको लेकर एसडीओ कार्यालय के दरवाजे में बैरिकेडिंग कर इससे संबंधित नोटिस भी चिपकाया गया है. इसमें साफ लिखा है सभी मीडियाकर्मियों से आग्रह है कि वे इस दरवाजे से फोटो लेंगे. इस तरह की व्यवस्था पर कोडरमा प्रेस क्लब ने शनिवार को एतराज जताया है. क्लब की ओर से जिले के कई पत्रकारों ने उपायुक्त के रवि कुमार से मुलाकात की. इस पर डीसी का कहना था कि प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोगों को अंदर जाने की अनुमति है. इनके अलावा कोई भी कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सकता है. उन्होंने चुनाव आयोग के इस नियम का हवाला दिया. प्रेस क्लब के सदस्यों ने इसकी प्रतिलिपि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व राज्य निर्वाचन आयोग को फैक्स भेज कर पूरे मामले की जानकारी दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची पीके जजोरिया के पास भी मामले को रखा है. दो लोगों ने खरीदा नामांकन पत्रइधर, कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को एसडीओ कार्यालय से झामुमो प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य व बसपा प्रत्याशी सईद नसीम ने नामांकन पत्र खरीदा. इससे पहले छह प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र खरीद चुके हैं. शनिवार को भी एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.
एसडीओ कार्यालय में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी
फोटो – 15 कोडपी 21एसडीओ कार्यालय में बैरिकेडिंग कर लगाया गया मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी से संबंधित नोटिसप्रेस क्लब ने जताया एतराज, निर्वाचन आयोग से शिकायत प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा में नामांकन शुरू हो गया है. वहीं रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ लियाकत अली के कार्यालय में सुबह 11 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement