फोटो-15 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क में नामधारीचैनपुर(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि जो प्रत्याशी किसी नेता विशेष की लहर का लाभ उठा कर चुनाव जीतेंगे, वह जनता के प्रति कभी जवाबदेह नहीं हो सकते. वैसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. प्रत्याशी श्री नामधारी ने चैनपुर के नावाडीह, मुसलिम नगर, सरहुआ, माधोखांड,काचन,रैया,बाघी,फकीराडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से यह अपील की कि वह सता लोलूप नेताओं के झांसे में न आयें. जो नेता लहर के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं, वह जीतने के बाद जनता नहीं, बल्कि नेताओं के प्रति जवाबदेह रहेंगे. ऐसे में जनता ठगी जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में बडी-बडी बातें हो रही है. कोई अपने आप को विकास पुरुष के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं, जिनके कारनामे राज्य भर में चर्चित रहे, वैसे लोग यह प्रयास कर रहे हैं जनता पुराना सबकुछ भूल जाये. इसलिए विकास का झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है. मौके पर मधु तुरी,सीमा तुरी,कमेश उरांव,कुलेश पाल,रामप्यारी तुरी,नंदलाल साव,वीरेंद्र साव,इलियास सोरेन,नरेश यादव,विशुनदेव यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
झूठे नारों में न फंसे जनता : दिलीप(फोटो)
फोटो-15 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क में नामधारीचैनपुर(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि जो प्रत्याशी किसी नेता विशेष की लहर का लाभ उठा कर चुनाव जीतेंगे, वह जनता के प्रति कभी जवाबदेह नहीं हो सकते. वैसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. प्रत्याशी श्री नामधारी ने चैनपुर के नावाडीह, मुसलिम नगर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement