20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::::: दो का नामांकन पत्र रद्द, 11 का वैध

निर्दलीय उम्मीदवार विसेंट मुंडा व सदानंद बरला का नामांकन रद्द.15 गुम 23 में स्क्रूटनी केंद्र से निकलते एजरा वोदरा साथ में समर्थकप्रतिनिधि, गुमलासिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किये उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच हुई. जांच के क्रम में त्रुटि पाये जाने पर निर्दलीय उम्मीदवार भिसेंट मुंडा व सदानंद बारला का नामांकन […]

निर्दलीय उम्मीदवार विसेंट मुंडा व सदानंद बरला का नामांकन रद्द.15 गुम 23 में स्क्रूटनी केंद्र से निकलते एजरा वोदरा साथ में समर्थकप्रतिनिधि, गुमलासिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किये उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच हुई. जांच के क्रम में त्रुटि पाये जाने पर निर्दलीय उम्मीदवार भिसेंट मुंडा व सदानंद बारला का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. 11 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया. निर्वाची पदाधिकारी अनिल तिर्की ने सभी पत्रों की जांच किये. निर्दलीय भिसेंट के परचा में प्रस्तावक का हस्ताक्षर व निर्वाचन नामावली क्रमांक नहीं था. जिसे कारण जांच के बाद नामांकन पत्र रद्द किया गया. वहीं सदानंद के शपथ पत्र के कई कंडिका खोला था. उसमें कुछ नहीं भरा गया था. जिस कारण उसके नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. इधर जिनका नामांकन पत्र सही पाया गया वे खुशी खुशी निर्वाची कार्यालय से निकले.इनका नामांकन पत्र सही पाया गयाजेवीएम के एजरा वोदरा, कांग्रेस की गीताश्री उरांव, भाजपा के दिनेश उरांव, भाकपा माले के मनी उरांव, झापा की किरण माला बाड़ा, झामुमो के जिग्गा सुसारन होरो, निर्दलीय निकोलस मिंज, ललित उरांव, शशिकांत भगत, सुनील सुरीन व सुनील कुमार कुजूर का नामांकन पत्र सही पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें