फोटो: रेलवे स्टेशन मेंं झाडू लगाते लोग व सम्मानित अतिथिसम्मानित हुए लोग इटकी. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व सफल किसान कलिंद्र महतो की 30वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड के तीन लोगों को कलिंद्र महतो सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया. सम्मानित होनेवालों में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक सत्यनारायण ठाकुर, कृषि क्षेत्र के लिए अशोक महतो व चिकित्सा क्षेत्र के लिए नर्स प्रभा कुजूर शामिल हैं. पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत इटकी रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई अभियान के साथ की गयी. स्वर्गीय महतो स्मृति समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान इटकी से इटकी मोड़ तक की पक्की सड़क की मरम्मत भी श्रमदान से की गयी. दरहाटांड़ स्थित कलिंद्र महतो चौक के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय महतो द्वारा क्षेत्र में किये गये रचनात्मक कायोंर् की चर्चा की गयी व अधूरे कायोंर् को पूरा किये जाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में बीडीओ नित निखिल सुरीन , मुखिया रोजदानी तिग्गा, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, जगमोहन महतो, बिनोद कुमार सिन्हा, देवेंद्र महतो, बुधवा उरांव, मकसूद, बिंदे भगत, चाईना मिंज, जोर्जस कुजूर, विनय कोनगाड़ी, बाबू वशीरुद्दीन, जयश्री दास, बलराम गोप, पंचम , श्याम, कर्तिक, रितेश व नाजीर अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
कलिंद्र महतो की पुण्यतिथि मनायी गयी
फोटो: रेलवे स्टेशन मेंं झाडू लगाते लोग व सम्मानित अतिथिसम्मानित हुए लोग इटकी. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व सफल किसान कलिंद्र महतो की 30वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड के तीन लोगों को कलिंद्र महतो सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया. सम्मानित होनेवालों में शिक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement