एजेंसियां, लंदनएचआइवी संक्र मण का एक ऐसे मामले का पता चला है जिसमें महज पार्लर में मैनीक्योर कराने पर 22 साल की युवती को एचआइवी संक्र मण हो गया.डेलीमेल वेबसाइट पर प्रकाशित खबर की मानें तो एचआइवी संक्र मण का यह अनोखा मामला सामने आया है जिसमें महिला ने अपनी एचआइवी संक्रमित बहन के साथ मैनीक्योर करवाया और एक ही उपकरण साझा करने से उसे भी यह संक्र मण हो गया.संक्रमण का नया माध्यमएड्स रिसर्च एंड ह्यूमन रेट्रोवायरस जर्नल में प्रकाशित शोध की मानें तो इस मामले के बाद अब एचआइवी संक्र मण के नये माध्यम की जानकारी मिली है. इस महिला की खून जांच से पता चला कि उसमें यह वायरस 10 सालों से है जबकि उसको यह बात उसकी बहन के एचआइवी संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद पता चली है.अपवाद भी संभवहालांकि इस बारे में डॉक्टरों की अलग राय है और वे इसे एक अपवाद के रूप में मान रहे हैं. डॉ ब्रेन फोले के अनुसार, इस मामले को अपवाद के तौर पर देख सकते हैं. इसके आधार पर यह कहना मुश्किल होगा कि इस तरह से भी संक्र मण फैल सकता है. इस तरह से संक्र मण का रिस्क बहुत कम है.
BREAKING NEWS
मैनीक्योर कराने से एचआइवी संक्र मण!
एजेंसियां, लंदनएचआइवी संक्र मण का एक ऐसे मामले का पता चला है जिसमें महज पार्लर में मैनीक्योर कराने पर 22 साल की युवती को एचआइवी संक्र मण हो गया.डेलीमेल वेबसाइट पर प्रकाशित खबर की मानें तो एचआइवी संक्र मण का यह अनोखा मामला सामने आया है जिसमें महिला ने अपनी एचआइवी संक्रमित बहन के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement