रामशिला पहाड़ी-गौतम कुष्ठ अस्पताल के पास महादलित टोले की घटनाझारखंड के कोडरमा का रहनेवाला था शाहिद, अस्पताल में दम तोड़ावरीय संवाददाता, गयागया शहर में रामशिला पहाड़ी-गौतम कुष्ठ अस्पताल के पास महादलित टोले में गुरुवार की देर रात लोगों ने एक चोर को पकड़ कर बेरहमी से पीटा. उसके कुछ नाखून तक उखाड़ लिये. डेल्हा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह उसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने उसकी सास व पत्नी को सूचना दी. कई घंटे तक हालत में सुधार नहीं होने पर उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान झारखंड के कोडरमा जिले के इटखोरी के मोहम्मद मुसलिम के बेटे मोहम्मद शाहिद के रूप में की गयी. वह गया शहर के कोतवाली थाने के इकबाल नगर मुहल्ले में पानी टंकी के पास रहनेवाली विधवा रोशन आरा का दामाद था. दर्ज होंगी दो प्राथमिकियांडेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि महादलित टोले में शांति देवी के घर में चोरी कर भागने के दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. बाद में डॉक्टरों की सलाह पर उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में मोहम्मद शाहिद द्वारा चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज होगी. दूसरी प्राथमिकी मोहम्मद शाहिद की सास या उसकी पत्नी की शिकायत पर हत्या की दर्ज होगी.
चोर को बेरहमी से पीटा, नाखून भी उखाड़े, मौत
रामशिला पहाड़ी-गौतम कुष्ठ अस्पताल के पास महादलित टोले की घटनाझारखंड के कोडरमा का रहनेवाला था शाहिद, अस्पताल में दम तोड़ावरीय संवाददाता, गयागया शहर में रामशिला पहाड़ी-गौतम कुष्ठ अस्पताल के पास महादलित टोले में गुरुवार की देर रात लोगों ने एक चोर को पकड़ कर बेरहमी से पीटा. उसके कुछ नाखून तक उखाड़ लिये. डेल्हा थाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement