12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी से 16, तोरपा से 11 प्रत्याशी मैदान में

नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबरफोटो 14 खूंटी नाम सेफोटो 1 निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करते झापा के सुमन भेंगरा.फोटो 2 नामांकन करने जाते समाजवादी पार्टी के मदिराय मुंडा.फोटो 3 नामांकन कर निकलते झामुमो के जिदन होरो.फोटो 4 नामांकन करने जाते झापा के जुरा पाहन.फोटो 5 नामांकन करने जाती बहुजन मुक्ति पार्टी की […]

नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबरफोटो 14 खूंटी नाम सेफोटो 1 निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करते झापा के सुमन भेंगरा.फोटो 2 नामांकन करने जाते समाजवादी पार्टी के मदिराय मुंडा.फोटो 3 नामांकन कर निकलते झामुमो के जिदन होरो.फोटो 4 नामांकन करने जाते झापा के जुरा पाहन.फोटो 5 नामांकन करने जाती बहुजन मुक्ति पार्टी की स्नेहलता कंडुलना.प्रतिनिधि, खूंटीखूंटी. खूंटी व तोरपा विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. नामांकन के अंतिम दिन खूंटी सें नौ व तोरपा से छह उम्मीदवारों ने परचा भरा. खूंटी से कुल 16 प्रत्याशियों ने, जबकि तोरपा से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. खूंटी विधानसभा सीट से भाजपा के नीलकंठ सिंह मंुडा, कांग्रेस से डॉ पुष्पा सुरीन, बहुजन समाज पार्टी के मार्शल बारला, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के बुड़ाय मुंडा, झारखंड विकास मोरचा के जकरियस तिड़ू, राष्ट्रीय देशज पार्टी के राम शंकर ओड़ेया, समाजवादी कांग्रेस पार्टी के लुकीन मुंडा, विकसित भारत निर्माण पार्टी के जयतून टूटी, समाजवादी पार्टी के मदीराय मुंडा, निर्दलीय जितेंद्र मानकी, झारखंड पार्टी एनोस गुट के जूरा पहान, झारखंड मुक्ति मोरचा के जीदन होरो, बहुजन मुक्ति पार्टी के स्नेहलता कंडुलना, निर्दलीय उपेंद्र नाग, मसीह चरण मुंडा व रवि रंजन लकड़ा शामिल हैं. इसी तरह तोरपा सुरक्षित सीट से भाजपा के कोचे मुंडा, कांग्रेस के पुनीत हेमरोम, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के समड़ोम टोपनो, झारखंड पार्टी के सुमन भेंगरा, निर्दलीय जितेंद्र चीक बड़ाइक, बहुजन समाज पार्टी के सुखराम टूटी, झारखंड मुक्ति मोरचा के पौलुस सुरीन, तृणमूल कांग्रेस की क्लमेंसिया हेमरोम, निर्दलीय सुभाष कोंगाड़ी, निर्दलीय विजय आइंद व राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के पौलूष डांग चुनावी मैदान में हैं. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें