अररिया. जिले के सभी प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालय के संचालकों को एक सप्ताह के अंदर यू-डायस प्रपत्र जमा करने का निर्देश डीइओ ने दिया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय से प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालय के संचालक को यू-डायस प्रपत्र 22 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय के कार्यरत आरएमएसए के सहायक साधनसेवी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीइओ के समक्ष जमा करा दिये हैं, तो इसकी जानकारी भी जिला शिक्षा कार्यालय को देना आवश्यक होगा. डीइओ श्री सिंह ने बताया कि प्रस्वीकृति देते समय कई शर्तों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया था. यू-डायस प्रपत्र जमा होने के बाद विद्यालय का भौतिक निरीक्षण कराया जायेगा. शर्त को पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों की प्रस्वीकृति रद्द करने की कार्रवाई भी की जायेगी. श्री डीइओ श्री सिंह ने यह बताया कि यू-डायस प्रपत्र ससमय जमा नहीं करने वाले विद्यालयों को प्रस्वीकृति भी रद्द की जायेगी.
प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों को 22 नवंबर तक यू-डायस जमा करने का निर्देश
अररिया. जिले के सभी प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालय के संचालकों को एक सप्ताह के अंदर यू-डायस प्रपत्र जमा करने का निर्देश डीइओ ने दिया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय से प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालय के संचालक को यू-डायस प्रपत्र 22 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय के कार्यरत आरएमएसए के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement