10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि के लापरवाही से छात्रों का भविष्य अधर में: एआइएसएफ

प्रतिनिधि, मधेपुराअखिल भारतीय छात्र संघ के संयुक्त राज्य सचिव हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने गुरुवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में कुलपति को ज्ञापन सौंपा. इसमें मुख्य रूप से फार्म भराई शुल्क बढ़ाने के निर्णय को वापस लेने की मांग, 2012-13 में स्नातक उत्तीर्ण हो चुके कई छात्रों का रिजल्ट द्वितीय […]

प्रतिनिधि, मधेपुराअखिल भारतीय छात्र संघ के संयुक्त राज्य सचिव हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने गुरुवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में कुलपति को ज्ञापन सौंपा. इसमें मुख्य रूप से फार्म भराई शुल्क बढ़ाने के निर्णय को वापस लेने की मांग, 2012-13 में स्नातक उत्तीर्ण हो चुके कई छात्रों का रिजल्ट द्वितीय खंड में लंबित होने का मामला शामिल है. वहीं छात्र संघ ने एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल में सिंडिकेट की मंजूरी के बिना चुनाव करा, दानदाता का चयन करने एवं कई आदेशों के बाद भी निखिल सिंह का पदभार प्राचार्य नहीं देने की मांग उठायी है. इसके अलावा वर्तमान कुलपति के चार माह बीतने के बावजूद प्रख्यात गणितज्ञ डॉ वशिष्ट नारायण सिंह को वापस नहीं बुलाने को लेकर छात्र संघ ने एतराज जताया है. विवि मुख्यालय स्थित गर्ल्स हॉस्टल बनने के कई वर्ष बाद भी छात्राओं को आवंटित नहीं करने, दीक्षांत समारोह में दो दफा पैसा लेकर भी आयोजन नहीं करने, विवि द्वारा निर्गत सभी कागजात को कंप्यूटर से देने, विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने, समेस्टर लागू होने की घोषणा के लंबे अंतराल के बाद भी सिलेबस तैयार नहीं होने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मो वसीमउद्धनी उर्फ नन्हें, सहरसा जिल प्रभारी कुणाल किशोर, जय प्रकाश कुमार एवं राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें