प्रतिनिधि, आजमनगरझौआ-दिल्ली दिवानगंज महानंदा तटबंध पर मीनापुर से दमदमा तक सड़क निर्माण किया जायेगा. नाबार्ड संपोषित योजना के तहत यह निर्माण होगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति 9 करोड़ 28 लाख की है. नवंबर या दिसंबर से कार्य प्रारंभ भी हो जायेगा. कार्य अवधि का समय एक वर्ष निर्धारित किया गया है. एक वर्ष के अंदर कार्य को पूरा करना है. इस सड़क के निर्माण से लाखों की आबादी को फायदा होगा. आवागमन बेहतर हो सकेगा. बांध पर है अतिक्रमणमीनापुर-दमदमा बांध पर अतिक्रमण है. यहां वर्षों से लोग अवैध रूप से झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. इस परिस्थिति में निर्माण कार्य में रुकावट हो सकती है. ऐसे में अतिक्रमणकारियों को हटाये जाने की दिशा में जिला प्रशासन की मदद लेनी पड़ सकती है. जिस बांध पर सड़क निर्माण कार्य होना है, उसपर बड़े पैमाने पर बोल्डर का भी भंडारण कर रखा गया है. हटाना था बोल्डर6 मई 2014 को प्रभात खबर ने महानंदा तटबंध जर्जर, लाखों का बोल्डर हो रहा बेकार, बांध पर सड़क की दरकार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रत्नेश कुमार ने बताया था कि बोल्डर मामले में कोई अनियमितता नहीं है. इसे अधिगृहित भूमि पर हटा कर रख दिया जायेगा. लेकिन इस काम के पूरा होने के पूर्व ही उनका स्थानांतरण हो गया.
झौआ-दिल्ली दिवानगंज महानंदा बांध पर 9.28 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
प्रतिनिधि, आजमनगरझौआ-दिल्ली दिवानगंज महानंदा तटबंध पर मीनापुर से दमदमा तक सड़क निर्माण किया जायेगा. नाबार्ड संपोषित योजना के तहत यह निर्माण होगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति 9 करोड़ 28 लाख की है. नवंबर या दिसंबर से कार्य प्रारंभ भी हो जायेगा. कार्य अवधि का समय एक वर्ष निर्धारित किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement