फोटो संख्या-30 कैप्सन-अस्पताल में भरती मरीज प्रतिनिधि, आजमनगरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का घोर अभाव है. मरीजों को बदहाल स्थिति में इलाज कराने को विवश होना पड़ रहा है. शुक्रवार को वहां का जायजा लिया गया, तो कई खामियां पायी गयीं. अधिकांश चिकित्सक ओपीडी में विलंब से पहुंचे. मरीजों के बेड पर चादर नहीं थी. मरीजों ने बताया कि अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण नाश्ता, मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता है. साफ -सफाई का भी अभाव है. अधिकांश दवाएं बाहर से खरीद कर लानी पड़ती हैं. कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल सलाम ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक के सात पद हैं. इसमें पांच पदस्थापित हैं. इनमें से एक का डिप्टेशन बारसोई में है. दूसरे दंत चिकित्सक सालमारी में पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सक भी यहां होना चाहिए. लेकिन नहीं होने की वजह से मरीजों का इलाज करने में परेशानी होती है. इसके लिए सीएस को लिखा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
आजमनगर: स्वास्थ्य केंद्र बदहाल, कैसे होगा इलाज
फोटो संख्या-30 कैप्सन-अस्पताल में भरती मरीज प्रतिनिधि, आजमनगरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का घोर अभाव है. मरीजों को बदहाल स्थिति में इलाज कराने को विवश होना पड़ रहा है. शुक्रवार को वहां का जायजा लिया गया, तो कई खामियां पायी गयीं. अधिकांश चिकित्सक ओपीडी में विलंब से पहुंचे. मरीजों के बेड पर चादर नहीं थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement