13 बोक 21 – क्षेत्र में मतदाताओं से बात करते सीओ- चास एसडीओ ने किया मतदान का बहिष्कार करने वाले गांवों का दौरा- कई गांवों के लोगों ने बीते लोस चुनाव में किया था बहिष्कार प्रतिनिधि, चास मतदान से ही क्षेत्र की तकदीर व तसवीर बदल सकती है. इसलिए सभी को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. ऐसे भी मतदान का अधिकार सभी को है. मतदान का बहिष्कार करने से कुछ हासिल नहीं होता है. सभी की सहभागिता से ही राज्य में बेहतर सरकार बन सकती है. यह कहना है चास एसडीओ श्याम नारायण राम का. वह गुरुवार को चास प्रखंड क्षेत्र के काला पत्थर व उलगोडा गोपालपुर गांव का दौरान कर आम जनता से अधिक से अधिक मतदान करने का अपील कर रहे थे. बताते चलें कि बीते लोस चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के काला पत्थर, उलगोडा गोपालपुर, सांगजोरी साइड, कुशलबांधा साइड व कुलटांड के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया था. चास एसडीओ श्री राम व एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के काला पत्थर व उलगोडा गोपालपुर गांव का दौरा करने आये थे. वहीं चास सीओ निर्मल कुमार टोप्पो विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र के सांगजोरी साइड, कुशल बांधा साइड व कुलटांड़ का दौरा किया. सभी को मतदान में भाग लेने की अपील की. एसडीओ श्री राम ने कहा कि प्रशासन मतदान दर बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
मतदान से बदलेगी क्षेत्र की तसवीर : एसडीओ
13 बोक 21 – क्षेत्र में मतदाताओं से बात करते सीओ- चास एसडीओ ने किया मतदान का बहिष्कार करने वाले गांवों का दौरा- कई गांवों के लोगों ने बीते लोस चुनाव में किया था बहिष्कार प्रतिनिधि, चास मतदान से ही क्षेत्र की तकदीर व तसवीर बदल सकती है. इसलिए सभी को मतदान में बढ़ चढ़कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement