एजेंसियां, नयी दिल्लीबाल दिवस के मौके पर असम की प्राकृतिक और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करता हुआ पुणे की एक स्कूली छात्रा का एक डूडल गूगल इंडिया के होमपेज पर नजर आया. आर्मी पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा वैदेही रेड्डी को इस साल के इंडिया डूडल 4 गूगल (डी4जी) प्रतिस्पर्धा का विजेता चुना गया है. इसके लिए 50 शहरों से 2100 से ज्यादा स्कूलों से दस लाख से ज्यादा प्रविष्टियां आयी थीं.विजेता डूडल का शीर्षक है ‘नेचुरल एंड कल्चरल पैराडाइज-असम’ यानि प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्वर्ग-असम. इसमें रेड्डी ने राज्य के एक सींग वाले गैंडे, बाघ, चाय की झाडि़यां और बांस के पेड़ों के जरिये वन्यजीवन को दिखाया है. डूडल में एक महिला पारंपरिक टोपी ‘जापी’ लिये हुए बिहू नृत्य करती हुई नजर आ रही है.रेड्डी ने स्पर्धा में अपने शीर्षक में लिखा है, मैं असम जाना चाहती हूं क्योंकि यह प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति, दोनों मामले में समृद्ध है. यहां का संगीत और समृद्ध लोक कला भी बहुत अच्छी है. स्पर्धा में भाग लेने वाले को अपने डूडल में ‘भारत में वह जगह जहां मैं जाना चाहता हूं’ का खाका खींचना था.कार्टूनिस्ट अजित नैनन, एसीके मीडिया में बाल प्रकाशन के कला निर्देशक सावियो मस्करनहास और रेयान गरमिक की अगुवाई में गूगल डूडल टीम वाली जूरी ने उनकी प्रविष्टि का चयन किया. डूडल का चयन तीन पैमाने- कला प्रतिभा, रचनात्मकता और थीम कम्युनिकेशन पर हुआ.
BREAKING NEWS
पुणे की छात्रा का गूगल डूडल असम पर
एजेंसियां, नयी दिल्लीबाल दिवस के मौके पर असम की प्राकृतिक और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करता हुआ पुणे की एक स्कूली छात्रा का एक डूडल गूगल इंडिया के होमपेज पर नजर आया. आर्मी पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा वैदेही रेड्डी को इस साल के इंडिया डूडल 4 गूगल (डी4जी) प्रतिस्पर्धा का विजेता चुना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement