16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ नसबंदी मामलाः मायावती ने की स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

लखनऊ: छत्तीसगढ़ में नसबंदी के बाद महिलाओं की मौत पर बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने दलित और आदिवासी महिलाओं के मौत की निंदा करते हुए. स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. मायावती ने कहा, भाजपा शासित राज्यों में हमेशा से दलित, आदिवासी और अन्य […]

लखनऊ: छत्तीसगढ़ में नसबंदी के बाद महिलाओं की मौत पर बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने दलित और आदिवासी महिलाओं के मौत की निंदा करते हुए. स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.

मायावती ने कहा, भाजपा शासित राज्यों में हमेशा से दलित, आदिवासी और अन्य उपेक्षित वर्ग के लोगों पर जुल्म ज्यादती और उनका शोषण किए जाने और उन्हें न्याय नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिलती रहती है. परंतु छत्तीसगढ में सरकारी शिविरों में अव्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं के घोर अभाव के बीच दलित और आदिवासी समाज की गरीब मासूम महिलाओं की नसबंदी के कारण मौत और बडी संख्या में उनके बीमार पडने की घटना काफी दर्दनाक और दिल दहलाने वाली है.’’
इस घटना को लेकर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की असंवेदनशीलता अफसोसजनक है. छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए, तभी घटना की सही और निष्पक्ष जांच हो सकती है. इस घटना को लेकर लागातार विवाद बढ़ता जा रहा है. कई विरोधी पार्टियों ने इस हमले के बाद भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें