खूंटी एसडीओ कार्यालय में रही गहमा-गहमी
दो सेट में नीलकंठ ने भरा परचा
खूंटी : खूंटी में गुरुवार को पांच नामांकन परचे दाखिल हुए. भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव समेत समर्थकों के साथ श्री मुंडा जुलूस की शक्ल में बाजार टांड़ पहुंचे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने दो सेट में परचा दाखिल किया.
श्री मुंडा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, विनय तिवारी, लाल रूपेंद्र नाथ शाहदेव, सचिन शाहदेव, किशु तिवारी, उदय भारती, संजय साहू, अनूप साहू, बिनोद नाग, अनिल राम, काशीनाथ महतो, लव मौजूद थे.
सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे कोचे : तोरपा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वे कचहरी मैदान के समीप पहुंचे. यहां से वह बिनोद भगत, चंद्रशेखर गुप्ता, संतोष भगत आदि के साथ निर्वाची पदाधिकारी शशिधर मंडल के कक्ष में परचा दाखिल किया.
पौलूष पहुंचे थे समर्थकों के साथ : तोरपा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी पौलूष सुरीन ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले वह सैकड़ों समर्थकों के साथ खूंटी पहुंचे थे. यहां निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने नामांकन परचा भरा. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद, अनिल कश्यप व सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे.
जकरियस तिड़ू : खूंटी विधानसभा सीट से झाविमो के प्रत्याशी जकरियस तिड़ू ने परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए चुनाव में खड़ा हूं. मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, हरेंद्र कर,राजेश नायक, जय मंगल गुड़िया, मनीर अंसारी, जगन्नाथ रूंडा आदि उपस्थित थे.
रामशंकर ऑड़ेया : खूंटी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय देशज पार्टी के रामशंकर ऑड़ेया ने परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के सपने को साकार करने के लिए चुनाव में खड़ा हुआ हूं.
लुकिंग मुंडा : खूंटी विधानसभा सीट से समाजवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से लुकिंग मुंडा ने एक सेट में परचा दाखिल किया.
विकास, कालीचरण, प्रकाश व यदुगोपाल ने भरे परचे
बुंडू : 58-तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संदीप सिंह के समक्ष विभिन्न दलों के पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करनेवालों में आजसू पार्टी के प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र उरांव, झाविमो प्रत्याशी महादेव रवि पहान, झापा प्रत्याशी काली चरण मुंडा उर्फ धन्नंजय एवं मासस प्रत्याशी यदुगोपाल मुंडा शामिल हैं.समय सीमा के बाद पहुंचने के कारण बसपा प्रत्याशी शंभुनाथ मुंडा नामांकन परचा दाखिल करने से वंचित रह गये.