13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्त में: डॉक्टर से बदले की भावना में दिया घटना को अंजाम, बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार

हावड़ा: एक डॉक्टर से बदला लेने के लिए क्वीकर डॉट कॉम पर अश्लील मैसेज के साथ उस डॉक्टर का मोबाइल नंबर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम शमीक सरकार(33) है. उसे बुधवार रात संकराइल थाना अंतर्गत चूनाभाटी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया […]

हावड़ा: एक डॉक्टर से बदला लेने के लिए क्वीकर डॉट कॉम पर अश्लील मैसेज के साथ उस डॉक्टर का मोबाइल नंबर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम शमीक सरकार(33) है. उसे बुधवार रात संकराइल थाना अंतर्गत चूनाभाटी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने उसके घर से एक कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क, मोबाइल जब्त किया है. यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में एडीसी(दक्षिण) जफर अजमल किदवई ने दी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर से आरोपी का झगड़ा हुआ था. बदला लेने के लिए उसने क्वीकर डॉट कॉम पर एक अश्लील मैसेज के साथ उनका मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया. इसके अलावा उस युवक ने अश्लील तसवीर के साथ एक सेल्स गर्ल का मोबाइल नंबर पोस्ट किया था. घटना की शिकायत सिटी पुलिस की साइबर क्राइम थाने में दर्ज की गयी. पुलिस ने जांच शुरू की व बीती रात उसे दबोच लिया.

क्यों लिया बदला

पुलिस को दिये गये बयान में आरोपी ने बताया कि कुछ महीनों पहले वह साइकिल से जा रहा था. डॉक्टर की बाइक व उसकी साइकिल के बीच टक्कर हुई. दोनों के बीच बहस हुई. शमीक ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा कि वह उसे देख लेगा. गुस्से में आकर डॉक्टर ने अपना विजिटिंग कार्ड उसके हाथों पर थमाते हुए निकल पड़ा. विजिटिंग कार्ड में डॉक्टर का मोबाइल नंबर लिखा था. युवक ने डॉक्टर से बदला लेने की ठानी. उसने क्वीकर डॉट कॉम पर अंग्रेजी में लिखा- इम्पटंट मैन, वांट ए गुड पार्टनर(नपुंसक पुरूष, एक साथी की जरूरत). इसे लिख कर उसने उस डॉक्टर का मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया. इसके अलावा उसने एक अश्लील पोस्टर पोस्ट करते हुए उस सेल्स गर्ल का भी मोबाइल नंबर पोस्ट किया था. इसके बाद दोनों के मोबाइल पर फोन आने शुरू हो गये. आखिरकार, साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.

एडीसी ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में यह साफ हो गया है कि जी मेल डॉट कॉम से क्वीकर डॉट कॉम पर यह मैसेज पोस्ट किया गया है. पुलिस ने कैलिफोर्निया स्थित जी मेल के सदर कार्यालय से संपर्क साधा. वहां से पूरी जानकारी पुलिस को दी गयी कि किस जगह व किस कंम्यूटर से यह मैसेज पोस्ट किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे बीती रात उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वह चूनाभाटी इलाके में एक कंम्यूटर सेंटर में काम करता था, इसलिए उसे कंम्प्यूटर के बार में काफी जानकारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें