आज से हड़ताल करेंगी नर्सेंसंवाददाता,पटनाएसएससी द्वारा ली गयी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पीएमसीएच की नर्सों ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के बाद वे अधीक्षक के पास पहुंचीं और 14 नवंबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की. नर्स एसोसिएशन की कुछ सदस्यों ने देर शाम तक प्रधान सचिव से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले. उधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि एसएससी एक ऑटोनोमस बॉडी है. उनके कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं. अगर नर्सों को लगता है कि उनके रिजल्ट में कोई गड़बड़ी हुई है, तो उसके लिए उनको लिखित देना होगा. उसके बाद ही हम कुछ कर सकते हैं. इंटरव्यू में स्वास्थ्य विभाग का कोई हाथ नहीं है. इसलिए हड़ताल पर जाने का निर्णय भी सही नहीं है. ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि काम करनेवाली नर्सों को इंटरव्यू से बाहर किया गया है. यह एक सोची-समझी रणनीति है. इसका विरोध सभी नर्सें मिल कर करेंगी और हम 14 नवंबर से हड़ताल पर जायेंगी. कोटनर्सों ने आक्रोश मार्च निकाला है, लेकिन हड़ताल को लेकर कोई लिखित जानकारी नहीं दी है. नर्सों ने मार्च के दौरान यह जरूर कहा है कि शुक्रवार से वह हड़ताल पर रहेंगी. डॉ लखींद्र प्रसाद, पीएमसीएच अधीक्षक
BREAKING NEWS
रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आक्रोश मार्च-सं
आज से हड़ताल करेंगी नर्सेंसंवाददाता,पटनाएसएससी द्वारा ली गयी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पीएमसीएच की नर्सों ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के बाद वे अधीक्षक के पास पहुंचीं और 14 नवंबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की. नर्स एसोसिएशन की कुछ सदस्यों ने देर शाम तक प्रधान सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement